Kanker। तेज बारिश की वजह से जिले के ईरपानार पी व्ही 110 में एक परिवार की मौत हो गई।देर रात अचानक मिट्टी की दीवार,सो रहे परिवार पर गिर गई, जिससे परिवार के सभी पाँच सदस्यों की मौत हो गई है। जहां पर यह घटना हुई है, वहाँ तेज बारिश की वजह से सीधा एप्रोच नहीं है। पहुँचने के लिए कुरेनार नाला पार करना होगा, जो बहुत तेज उफान पर है।प्रशासनिक टीम नाव की मदद से घटनास्थल पर पहुँचने की क़वायद कर रही है।
बचने का मौक़ा नहीं मिला, नींद में ही मारे गए
घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि, बचाव का मौक़ा नहीं मिल पाया। बेहद गहरी नींद में डूबे परिवार के सभी पाँच सदस्यों के लिए यह नींद ही आख़िरी नींद साबित हुई।
एक तस्वीर जो ध्यान खींच रही है
हालाँकि एक तस्वीर से ऐसी झलक मिल रही है कि. माँ ने साथ में सोए बच्चे को बचाने की क़वायद की लेकिन असफल हो गईं। माँ अपने बच्चे के उपर झूकी हुई है मानों कि, जबकि दीवार गिरने लगी तो माँ अपने बच्चे के उपर लेट गई कि दीवार से बच्चे को नुक़सान ना हो। हालाँकि यह एक तस्वीर से हासिल केवल और केवल अनुमान है, इस अनुमान को अंतिम निष्कर्ष नहीं दिया जा सकता।
मृतक परिवार के मुखिया की पहचान परिमल मलिक के रुप में
मृतक परिवार के विस्तृत ब्यौरे अभी तक नहीं आए हैं। बेहद संक्षिप्त जानकारी मृतक परिवार के मुखिया के नाम के साथ हासिल है, जिसके अनुसार यह परिवार परिमल मलिक का था, इस हादसे में परिमल मलिक, उनकी पत्नी और तीनों बच्चे मारे गए हैं