एयरपोर्ट में युवक पिस्टल के साथ पकड़ाया, प्लेन में बैठकर सफर की थी तैयारी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
एयरपोर्ट में युवक पिस्टल के साथ पकड़ाया,  प्लेन में बैठकर सफर की थी तैयारी

Raipur। राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में एक युवक पिस्टल के साथ पकड़ा गया है।  बताया जाता है कि प्लेन में बैठकर युवक सफर करने की तैयारी में था, जांच में पकड़े जाने  पर उसे गिरफ्तार कर किया गया है और पुलिस उससे पिस्टल कहाँ से आई, इस बारे में पूछताछ कर रही है।  





पिस्टल कहां से आई,पुलिस कर रही सवाल

मिली जानकारी के मुताबिक जय थडानी नाम का युवक रायपुर से बेंगलुरु जाने एयरपोर्ट पहुंचा था, उन्होंने  इंडिगो एयरलाइंस में बेंगलुरु जाने के लिए टिकट बुक  कराया था। युवक  के बैग में पिस्टल थी। उसे पिस्टल के साथ एंट्री मिल गई अउ बोर्डिंग पास भी ले चुका था। इसके बाद  सीआईएसएफ ने सुरक्षा जांच के लिए उसे रोका। जय अपना बैग स्कैन मशीन में देकर पर्सनल बॉडी चेक के लिए गया।  बैग स्कैन कर रहे अफसर को अंदर पिस्टल रखी दिखी। इसके बाद  दोबारा से स्कैन करने पर भी पिस्टल दिखाई दी । इसके बाद सीआईएसएफ ने जय को घेरकर उससे बैग खोलकर दिखाने को कहा, बैग के अंदर से पिस्टल निकली। उस के पास इस पिस्टल का कोई लाइसेंस नहीं था।  इसकी खबर माना थाने में दी गई और जय को पुलिस के हवाले कर दिया गया।आरोपी जय थडानी, बिलासपुर का रहने वाला है और उसकी रायपुर के पंडरी इलाके में कपड़े की दुकान है। वर्तमान में आरोपी तेलीबांधा इलाके में रहता है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Raipur रायपुर Bilaspur बिलासपुर caught airport एयरपोर्ट यात्री yong man traveler पिस्टल माना थाना सीआइएसएफ