Raigarh पुलिस आवास में चोरी का खुलासा, सिपाही ही निकला चोर, गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Raigarh पुलिस आवास में चोरी का खुलासा, सिपाही ही निकला चोर, गिरफ्तार

Raigarh।छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 6 वीं बटालियन के आवासीय परिसर (police residences) में घर से चोरी (theft) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के पास से चोरी किए गए ज़ेवरात बरामद कर लिए गए हैं।चोरी की यह घटना किसी और ने नहीं बल्कि उसी आवासीय परिसर में रहने वाले सिपाही (constable)प्रवीण लकड़ा ने की थी।पुलिस ने चोरी करने वाले सिपाही को जेल (jail) दाखिल कर दिया है।  



ड्यूटी नहीं जाता था आरोपी सिपाही

 रायगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 वीं बटालियन उर्दना निवासी अनस्तसिया मिंज ने 6 जून को अपने सूने घर से चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी,आरक्षक राकेश मिंज की पत्नी के अनुसार चोरी तब हुई जबकि वह गृह ग्राम गई हुई थी।वह  22 मई को अपने गृहग्राम कांसाबेल, जशपुर गई थी।

  पुलिस के घर में ही चोरी के इस मामले से विभाग की किरकिरी तय थी, इससे बचने पुलिस ने सारी ताक़त झोंक दी। पुलिस को 6 वहीं बटालियन में ही पदस्थ प्रवीण लकड़ा पर शक हुआ, पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया, पुलिस को आरोपी के पास ज़ेवरात भी बरामद हो गए। चोरी के आरोप में जेल भेजा गया प्रवीण लकड़ा ड्यूटी नहीं जा रहा था और लंबे समय से गैरहाजिर था।प्रवीण लकड़ी की अब जल्द ही बर्ख़ास्तगी भी की जा सकती है।


पुलिस आवास police residence colony रायगढ़ Theft constable police सिपाही ही निकला चोर Chhattisgarh Raigarh Arrest चाेरी