पूर्व गृहमंत्री के सूने घर चोरों ने बोला धावा,एलईडी टीवी किया पार,VIP इलाके विधायक कॉलोनी में हुई घटना

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पूर्व गृहमंत्री के सूने घर चोरों ने बोला धावा,एलईडी टीवी किया पार,VIP इलाके विधायक कॉलोनी में हुई घटना

Raipur।राजधानी के व्हीआईपी कॉलोनी में गिनी जाने वाले विधायक कॉलोनी में पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के निवास पर चोरों ने हाथ आज़माया है।पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा समय में रामपुर से विधायक ननकी राम कंवर का यह निवास लंबे अरसे से ख़ाली था। चोरी का पता आज तब चला जबकि मकान में साफ़ सफ़ाई के लिए किसी को भेजा गया।घटना की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज करा दी गई।



हाई प्रोफ़ाइल मामला, पुलिस ने पूरी ताकत झोंकी

  एक तो विधायकों की कॉलोनी उस पर पूर्व गृहमंत्री का बंगला, भले वो सूना था,वहाँ चोरी ने पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं, क्योंकि क़रीब दस दिन बाद विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। जैसा सूबे के सियासत में गरमाहट है, उसे देखते हुए ये विपक्ष के हाथ आया मुद्दा है। क़ानून व्यवस्था हर सत्र में विपक्ष का कारगर विषय होता है, इस बार तो विपक्ष के ही विधायक जो पहले गृहमंत्री था के यहाँ चोरी हो गई है।

  इसे भाँपते हुए राजधानी पुलिस ने पूरी ताक़त झोंक दी है। स्थानीय थाना से लेकर क्राईम और सायबर सब घटनास्थल का मौक़ा मुआयना कर रहे हैं।चोर या चोरी गया सामान जल्द मिल जाए तो कोई अचरज नहीं होना चाहिए।


vidhayak colony ex home minister investigation on सूने घर में चोरी Raipur News छत्तीसगढ़ पूर्व गृहमंत्री police chhatisgarh Thieves nanki ram kanwar ननकी राम कंवर