BHOPAL. सैर भी खबर भी.. आप सुन रहे द सूत्र पॉडकास्ट। जानिए, आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर हमारी नजर रहेगी..
बांग्लादेश की पीएम हसीना का भारत दौरा
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की पीएम हसीना गुरुवार को राजस्थान पहुंची। इस दौरान पीएम हसीना अजमेर शरीफ की दरगाह पर पहुंची। इससे पहले हसीना का जयपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राजस्थानी कलाकारों ने नृत्य कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बांग्लादेश की पीएम हसीना भी कलाकारों के साथ खूब थिरकीं। आपको बता दें कि बांग्लादेश की पीएम हसीना भारत के दौरे पर है। इस दौरान उन्होने पीएम मोदी सहित अन्य कई नेताओं से मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ में RSS की बैठक का तीसरा दिन
रायपुर में RSS की बैठक का आज तीसरा दिन है। ऐसे में आज RSS समन्वय बैठक को लेकर पत्रकार वार्ता करेगा। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर आएंगे। आपको बता दें कि तमाम राज्यों में होने वाले चुनावों की तैयारियों और रणनीति को लेकर आरएसएस की बेहद महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस समन्वय बैठक में एमपी बीजेपी में बदलाव किये जा सकते हैं। ऐसे में अब सभी की नजर आरएसएस की बैठक पर टिकी हुई हैं।
MP कांग्रेस की अनुसूचित जाति एवं जनजाति को लेकर बैठक
आज मध्यप्रदेश की कांग्रेस की अनुसूचित जाति एवं जनजाति को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल में होगी। इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल होंगे। अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने अभी से ही शुरू कर दी हैं। कांग्रेस का सवर्ण वोटों के साथ साथ ओबीसी, एससी एसटी के साथ ही आदिवासियों पर फोकस किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज होने वाली अनुसूचित जनजाति की बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
एशिया कप में भिड़ेंगे श्रीलंका और पाकिस्तान
आज एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीमें पहले भी फाइनल में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में इस मैच के नतीजे से किसी भी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।