New Update
Raipur। राखी पर्व पर तृतीय लिंग समुदाय ने गरिमा गृह के पास पेड़ पौधों को तिलक लगा कर आरती की और राखी बांधी। तृतीय लिंग समुदाय ने वृक्षों को ही भाई मान राखी बांधने की परंपरा शुरू की है। समिति के सदस्य हर साल पेड़ पौधों को राखी बांधकर रक्षा पर्व मनाते हैं। ये परंपरा इस बार भी पूरे विधि विधान से पूरी की गई।
प्रार्थना में बोले - आप हैं तो साँसें हैं, बने रहिए और रक्षा करते रहिए
तृतीय लिंग समुदाय ने इस मौक़े पर पेड़ पौधों को तिलक लगाया और प्रार्थना में कहा
“आप नहीं होते तो साँसें नहीं होती,आप हैं तो हमारा जीवन है, हम आपके प्रति कृतज्ञ हैं, आप सदैव साथ बने रहिए। हम आपके प्रति आभारी हैं”