RAIPUR: तृतीय लिंग समुदाय ने वृक्षों और पौधों को तिलक लगा कर बांधी राखी, प्रार्थना में बोले-आप हैं तो साँसें हैं,शुक्रिया बने रहिए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: तृतीय लिंग समुदाय ने वृक्षों और पौधों को तिलक लगा कर बांधी राखी, प्रार्थना में बोले-आप हैं तो साँसें हैं,शुक्रिया बने रहिए

Raipur। राखी पर्व पर तृतीय लिंग समुदाय ने गरिमा गृह के पास पेड़ पौधों को तिलक लगा कर आरती की और राखी बांधी। तृतीय लिंग समुदाय ने वृक्षों को ही भाई मान राखी बांधने की परंपरा शुरू की है। समिति के सदस्य हर साल पेड़ पौधों को राखी बांधकर रक्षा पर्व मनाते हैं। ये परंपरा इस बार भी पूरे विधि विधान से पूरी की गई।

 

प्रार्थना में बोले - आप हैं तो साँसें हैं, बने रहिए और रक्षा करते रहिए




तृतीय लिंग समुदाय ने इस मौक़े पर पेड़ पौधों को तिलक लगाया और प्रार्थना में कहा




“आप नहीं होते तो साँसें नहीं होती,आप हैं तो हमारा जीवन है, हम आपके प्रति कृतज्ञ हैं, आप सदैव साथ बने रहिए। हम आपके प्रति आभारी हैं”


tied Rakhi community third gender Raipur News छत्तीसगढ़ पेड़ पौधों को राखी तृतीय लिंग समुदाय रायपुर prayed oxygen chhatisgarh thanked trees and plants