MAHASAMUND। ज़िले के बागबहरा की जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर ने थाने में धमकी भरा ख़त मिलने की शिकायत थाने में दी है। पत्र आँगन के दरवाज़े पर रखा गया था। इस पत्र में जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर को उनके पद और परिवार को नुक़सान पहुँचाने की बात लिखी गई है। पत्र में जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर को वन उपज चुनाव से अलग होने की बात लिखी गई है।
हस्तलिखित है पत्र, पुलिस जाँच में जुटी
जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर को जो पत्र भेजा गया है, वह हाथ से लिखा हुआ है। उसमें लिखा गया है − “तुमको अपने परिवार का जीवन प्यारा है तो तुम अपने पति हितेश चंद्राकर को वन उपज चुनाव से अलग कर लो, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो।तुमको पद भी गँवाना पड़ेगा और अपने परिवार की जान भी”
धमकी भरे इस पत्र के साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर ने थाने में आवेदन दिया है, जिस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।विदित हो कि बागबहरा की जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर बीजेपी समर्थित हैं।