छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

BILASPUR. छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धींवर को परिवार समेत मरवा देने की धमकी मिली है। अनजान नंबर से आए फोन पर किसी ने ये धमकी दी है। अब शिकायत पर सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



सरपंच संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं धीवर



राजेंद्र धींवर ग्राम पंचायत सीपत में रहने वाले हैं। वे यहां के सरपंच भी रह चुके हैं और बाद में सरपंच संघ के अध्यक्ष भी बने थे। उन्हें राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष मनोनित किया है। 



कार का एक्सीडेंट करवाकर परिवार समेत मारने की दी धमकी



बीते गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे राजेंद्र धींवर के पास अनजान नंबर से फोन आया। जैसे ही धींवर ने कॉल रिसीव किया, फोन करने वाला धमकाने लगा और गाली- गलौज करने लगा। इस दौरान उसने कहा कि उनकी कार का एक्सीडेंट करवाकर उन्हें और उनके परिवार के सभी सदस्यों को मरवा दिया जाएगा। राजेंद्र कुछ बोल पाते या पूरे मामले को समझ पाते उससे पहले ही अनजान शख्स ने फोन काट दिया। इसके बाद अगले दिन सुबह वे सीपत थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में आनजान व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।



फोन नंबर के आधार पर तलाश



पुलिस ने राजेंद्र धींवर से मोबाइल नंबर लिया है और अब उसके आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही लोकेशन का भी पता किया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने मोबाइल को साइबर एंड क्राइम यूनिट के पास भेजा है, ताकि अन्य जानकारियां भी मिल जाएं। हालांकि जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर अब बंद बता रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जितना भी शातिर होगा, वह जल्द ही पकड़ में आ जाएगा। इधर, पुलिस राजेंद्र से चर्चा कर यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि किसी के साथ उनकी दुश्मनी तो नहीं है, जिसका बदला लेने या धमकाने के लिए कॉल किया गया हो। वहीं पुलिस को यह भी आशंका है कि यह किसी की शरारत हो। फिलहाल पूरी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ की खबरें छग मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष धमकी राजेंद्र धीवर जान से मारने की धमकी Chhag Fishermen Welfare Board Vice President Threatened Rajendra Dhiwar Threatened to kill