तालाब में डूब गए एक ही परिवार के तीन बच्चे, नहाने गए थे सगे भाई बहन, परिवार का रो रो कर बुरा हाल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
तालाब में डूब गए एक ही परिवार के तीन बच्चे, नहाने गए थे सगे भाई बहन, परिवार का रो रो कर बुरा हाल

GPM। मरवाही के बहुटाटोली में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चे तालाब में डूब गए। देर शाम उनके शव निकाल लिए गए हैं। मृतक तीनों बच्चे सगे भाई बहन थे। बच्चों के शव देख परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। बताया गया है कि, पोखरी में बच्चे अक्सर नहाने जाते थे, लेकिन आज यह हादसा हो गया।



परिवार में बस एक बच्ची बची

  बहुटाटोली के आदिवासी परिवार के इन बच्चों की पहचान 14 वर्षीय चांदनी, 11 वर्षीय सुतार और 8 बरस की भगवती के रुप में की गई है।पीड़ित परिवार के चार बच्चे थे जिनमें से तीन की मौत हो गई है। घटना के कारणों को लेकर अंदाज लगाया जा रहा है कि, तीनों में से कोई एक गहराई में गया होगा और उसे बचाने के फेर में सभी डूब गए होंगे।


drowned three children gaurela pendra marvahi छत्तीसगढ़ तालाब में डूबे सगे भाई बहन तीन बच्चे गौरेला पेंड्रा मरवाही family crying Chhattisgarh pond
Advertisment