RAIPUR: छत्तीसगढ़ में तीन कोरोना मरीज़ों की मौत, 258 नए मरीज़ों की पहचान, पॉज़िटिवटी दर 2.53 फ़ीसदी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: छत्तीसगढ़ में तीन कोरोना मरीज़ों की मौत, 258 नए मरीज़ों की पहचान, पॉज़िटिवटी दर 2.53 फ़ीसदी

Raipur।छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज तीन मरीज़ों की मौत के साथ 258 नए मरीज़ों की पहचान की गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीनों ही मरीज़ों को कोविड था, और वे को मॉर्बेटी मरीज़ थे। इनमें से एक मरीज़ रायपुर से, एक जांजगीर चाँपा से जबकि एक कांकेर का है।



दुर्ग रायपुर बिलासपुर राजनांदगाँव में सर्वाधिक मरीज़

 क़रीब दस दिनों से भी ज़्यादा समय से नए मरीज़ों के मिलने की सर्वाधिक संख्या दुर्ग से ही आ रही है। आज भी यही रिकॉर्ड दोहराया गया है। दुर्ग (45),रायपुर (40),बिलासपुर (29)और राजनांदगाँव (23), प्रदेश के वे शहर हैं जहां सर्वाधिक मरीज़ मिले हैं।प्रदेश के पाँच ज़िलों में नए मरीज़ नहीं मिले हैं।


Raipur News छत्तीसगढ़ कोरोना रायपुर बिलासपुर Durg Coronavirus chhatisgarh identified three died co morbidity positivity rate मरीज़ों की संख्या तीन मरीज़ों की मौत को मोर्बिडिटी पॉजीटिवटी रेट