Raipur. राज्य सरकार ने देर शाम 50 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। इनमें एडिशनल एसपी,32 डीएसपी,और 11 प्रशिक्षु आईपीएस हैं। आदेश के अनुसार एडिशनल एसपी की सूची में संजय महादेवा को एडिशनल एसपी दुर्ग,संजय ध्रुव को एडिशनल एसपी रायगढ़,लखन पटले को एडिशनल एसपी रायगढ़,सुखनंदन राठौड़ को AIG इंटिलिजेंस और एडिशनल एसपी एटीएस,अभिषेक माहेश्वरी को एडिशनल एसपी रायपुर, सचिंद्र चौबे को एडिशनल एसपी बलौदाबाजार,पीतांबर पटेल को एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल पदस्थ किया गया है।
जबकि डीएसपी की सूची में लालचंद मोहले को डीएसपी खैरागढ़,कौशलेंद्र पटेल को डीएसपी चिटफंड प्रकोष्ठ रायपुर,अभिषेक झा को डीएसपी वाड्रफनगर,श्रीमती स्नेहिल साहू को डीएसपी सारंगढ,श्रीमती मंजूलता बाज डीएसपी महासमुंद,अमित पटेल सीएसपी राजनांदगाँव,योगेश साहू सीएसपी कोतवाली रायपुर,सुश्री लितेश सिंह डीएसपी कोंडागांव,दिनेश सिन्हा डीएसपी क्राईम रायपुर,अभिषेक केशरी एसडीओपी सरायपाली,कृष्णा पटेल एसडीओपी कुरुद, मणिशंकर चंद्रा डीएसपी दुर्ग,नेहा पवार डीएसपी धमतरी,राजीव शर्मा सीएसपी उरला,विश्वदीपक त्रिपाठी सीएसपी कोरबा,श्रीमती आशा कुमारी डीएसपी दंतेवाड़ा,सुश्री ललिता मेहर डीएसपी रायपुर,श्रीमती प्रतिभा चंद्रा एसडीओपी बागबहरा,सुश्री चित्रा वर्मा डीएसपी रायपुर,अनिल विश्वकर्मा एसडीओपी फरसगाँव,अभिनव उपाध्याय सीएसपी रायगढ़,सुश्री ज्योत्सना चौधरी डीएसपी अजाक रायपुर,प्रभात पटेल डीएसपी डोंगरगढ़,कपिल चंद्रा एसडीओपी किंरंदुल,सतीश ठाकुर डीएसपी ट्रेफ़िक दुर्ग,गुरजीत सिंह डीएसपी ट्रेफ़िक रायपुर,कर्ण कुमार उइके डीएसपी दल्ली राजहरा,मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा,विकास पाटले एसडीओपी कुटरु,बिंदराज डीएसपी ट्रेफिक दुर्ग,कामता प्रसाद दीवान डीएसपी ट्रेफ़िक अंबिकापुर, सुश्री कल्पना वर्मा को सीएसपी माना पदस्थ किया गया है।
प्रशिक्षु आईपीएस की सूची में रत्ना सिंह को एडिशनल एसपी भानुप्रतापपुर,गौरव राम प्रवेश राय को एडिशनल एसपी ऑपरेशन बीजापुर,निखिल अशोक रखेचा सीएसपी भिलाई,मयंक गुर्जर सीएसपी आज़ाद चौक रायपुर,सुश्री पूजा कुमार सीएसपी बिलासपुर,प्रभात कुमार सीएसपी छावनी दुर्ग,वैंकर वैभव रमनलाल को सीएसपी दुर्ग,राजनाला स्म्रुतिक सीएसपी अंबिकापुर,रोबिंसन गुरिया सीएसपी दर्री,संदीप पटेल सीएसपी सिविल लाईन बिलासपुर और विकास कुमार को सीएसपी बस्तर पदस्थ किया गया है।
7 एडिशनल एसपी,32 डीएसपी और 11 प्रशिक्षु IPS के ट्रांसफ़र, सुखनंदन इंटिलिजेंस में जबकि अभिषेक रायपुर पदस्थ
New Update