koria। आज़ादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत प्रतीक्षा बस स्टैंड में तिरंगा लगा रहे नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर है। सुमन नामक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रामकृपाल नाम के सहयोगी के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगा रहा था तभी उपर से गुजर रहे 11 के व्ही तार की चपेट में आ गया।सुमन की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि रामकृपाल का उपचार जारी है।
ज़िला प्रशासन ने तत्काल दी 1 लाख की सहायता राशि, पत्नी को प्लेसमेंट के ज़रिए रोज़गार भी
घटना की जानकारी मिलते ही, कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मृतक सुमन के परिजन को एक लाख की सहायता राशि दी है और मृतक सुमन की पत्नी को प्लेसमेंट एजेंसी के ज़रिए रोज़गार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि, मृतक श्रमिक के दो छोटे बच्चों के अध्ययन की व्यवस्था भी की जाएगी। मृतक सुमन और उनके साथी रामकृपाल नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे।सुमन नगर पालिका में नल फिटिंग का काम करता था।