/sootr/media/post_banners/ece5749686dc77fd5af86f957048440def8654ab231492aff68064b3ea551550.jpeg)
BIJAPUR: तेज बारिश के चलते उफनाए बरसाती नाले में राशन से भरा एक ट्रैक्टर (truck drowned in flood) बह गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर में सवार ग्रामीणों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचाई। लेकिन ट्रक में रखीं राशन की सभी बोरियां पानी में बह गईं। नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि करीब 1 किमी दूर तक ट्रैक्टर बहा और आगे जाकर पेड़ में फंस गया। मामला रविवार शाम का है। लेकिन नक्सल प्रभावित (naxalite area) अंदरूनी इलाके में नेटवर्क न होने प्रशासन को हादसे की जानकारी नहीं मिल पाई थी। घटना बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम (bhopalpattanam) इलाके के नक्सल प्रभावित गांव सेंड्रा की है।
सुबह नाला पार करते वक्त जल्ला नाला में थोड़ा बहुत ही पानी था। शाम को ट्रैक्टर में राशन की बोरियां लेकर किसान लौटे तब तक जल स्तर बढ़ गया था। हालांकि चालक ने कम पानी है सोचकर ट्रैक्टर को उतार दिया। जिससे इंजन बंद हो गया था। सब संभल पाते इससे पहले पानी के तेज बहाव के साथ ट्रैक्टर बहने लग गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी में कूदना ही बेहतर समझा।
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
हादसे के शिकार ग्रामीणों ने ही वीडियो बनाया, लेकिन नेटवर्क न होने से उसे प्रशासन तक नहीं पहुंचा सके। मंगलवार को किसी तरह से ग्रामीण नेटवर्क वाले इलाके में पहुंचे। फिर इस हादसे की जानकारी दी। ग्रामीणों ने ये भी बताया कि, बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई अंदरुनी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
ट्रक भी बह चुका है
बीजापुर जिले में रविवार को एक PDS के चावल से भरा ट्रक भी मेट्टूपल्ली के बरसाती नाले में बह गया था। उस ट्रक के चालक ने भी तैरकर अपनी जान बचा ली थी। सूचना मिलने पर SDM और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे।