Raipur। पूर्व IAS और मौजूदा समय में भाजपा के प्रदेश मंत्री ओ पी चौधरी ( op chaudhary) पर कोरबा पुलिस ( Korba police ) द्वारा दर्ज की गई FIR की कार्यवाही को सीएम बघेल (cm Bhupesh Baghel)ने यह कहते हुए सही ठहराया है कि, पुराने वीडियो को आज का बता कर चलाना अपराध है, आईएएस रहे हैं कलेक्टर रहे हैं तो ये अपराध और बड़ा होता है।उनके ख़िलाफ़ तो और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं पूर्व ब्यूरोक्रेट और यूपीएससी के छात्रों को सतत मार्गदर्शन देने की वजह से पृथक पहचान बनाने वाले भाजपा के प्रदेश मंत्री ओ पी चौधरी ने मशहूर गीत “जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे” के मुखड़े के साथ ट्विट करते हुए लिखा है, मैं तो दिन को दिन और रात को रात कहूँगा।क़ानून का उपयोग करें या दुरपयोग, ये आपके हाथ में है।
मुख्यमंत्री बघेल बोले
जशपुर के पत्थलगांव विधानसभा में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम से लौटने के बाद सीएम बघेल से ओ पी चौधरी पर दर्ज एफआईआर को लेकर सवाल हुआ तो सीएम बघेल ने इस वीडियो को “हथकंडा” निरुपित करते हुए कहा कि, जो उन्होंने किया वो अपराध की श्रेणी में आता है।सीएम बघेल ने कोरबा पुलिस की कार्यवाही को लेकर यह भी कहा कि,आईएएस अधिकारी रहे हैं तो उसका तो अपराध और बड़ा होता है।ऐसे के खिलाफ तो और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। सीएम बघेल ने कहा
आप सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं, बदनाम करने के लिए अधिकारियों को बदनाम करने के लिए,सरकार को बदनाम करने के लिए आप इस प्रकार का हथकंडा अपनाएँगे। आप आईएएस अधिकारी रहे हैं,कलेक्टर रहे हैं,और उसके बाद ये हथकंडा।कोयला चोरी हो रहा, पुराने दो साल पुराने वीडियो को आप डालेंगे और कहेंगे कि ये २०२२ का है तो सीधा सीधा ये तो अपराध की श्रेणी में आता है।और यदि सामान्य नागरिक है तो भी कार्यवाही होती,वो तो और ज़िम्मेदार हैं,आईएएस अधिकारी रहे हैं तो उसका तो अपराध और बड़ा होता है।आप जानबूझकर प्रदेश में इस तरह वातावरण बनाना चाहते हैं।तो ग़लत साबित होगा तो एफआईआर दर्ज होगा ही,उनके ख़िलाफ़ तो और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।पढ़े लिखे रहे हैं ज़िम्मेदार अधिकारी रहे हैं ऐसे लोग जो क़ानून के जानकार हैं।ऐसे ख़िलाफ़ तो और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
क्या कहता है ओ पी का ट्विट
बीजेपी के प्रदेश मंत्री और भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी ओ पी चौधरी ने इस मसले पर गीत “ जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे” के साथ लिखा है
“आदरणीय मुख्यमंत्री जी!आपके सरकार चलाने की मानसिकता और आपके समय में सिस्टम का व्यवहार….कितना मिलता-जुलता है इस गाने के बोल से….है न ?मेरे बचने-बचाने वाली कोई बात नहीं,मैं तो विपक्ष का धर्म निभा रहा हुँ,मैं तो ‘दिन को दिन’ और ‘रात को रात’ ही कहुँगा।कानून का उपयोग करें या दुरुपयोग,ये आपके हाथ में है।आप मुझे जेल भेजना चाहते हैं,बेशक भेजें…लेकिन मैं फिर कहता हुँ कि कोई ओपी चौधरी महत्त्वपूर्ण नहीं है।कोयले के माफिया पर कठोर कार्यवाही जरुरी है,ताकि सिस्टम का सफाया हो सके….”
बीजेपी आक्रामक हुई
ओ पी चौधरी पर एफआईआर दर्ज होने से बीजेपी भड़की हुई है। रायगढ़ में ओ पी चौधरी के समर्थन में रैली निकली और सीएम बघेल का पुतला दहन हुआ। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने इस कार्यवाही की तीखी आलोचना की है। डॉ रमन सिंह ने कहा है
“और कितना गिरेंगे भूपेश बघेल!इतना दुर्बल मुख्यमंत्री नहीं देखा, जो सच नहीं देख सकता।ओपी चौधरी ने आपके लचर प्रशासन की खामियां उजागर की तो गैरजमानती धाराएं लगा दीं।हम डरने वाले नहीं हैं, सनद रहे, यह तानाशाही नहीं चलेगी, ईंट से ईंट बजा देंगे कांग्रेस सरकार की।”