ओवरब्रिज से कूदी थी दो बहनें, 1 की मौत; दूसरी की रीढ़ की हड्डी टूटी, बेहोश

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
ओवरब्रिज से कूदी थी दो बहनें, 1 की मौत; दूसरी की रीढ़ की हड्डी टूटी, बेहोश

Bhilai। 2 जून की देर शाम मरोदा ओवरब्रिज से कूदने वाली दो सगी बहनों में से बड़ी बहन प्रियंका की मौक़े पर मौत हो गई थी, दूसरी को अब भी पूरी तरह होश नहीं आया है। डॉक्टटरों ने बताया कि छोटी बहन कि कमर की हड्डी टूट गई है, उसे लंबे अरसे तक बेड पर रहना होगा।



पुलिस कर रही जाँच



पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ी बहन प्रियंका बांधे बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जबकि छोटी बहन दसवीं की छात्रा है। प्रियंका को अपने मित्र के मोबाइल में किसी दूसरी लड़की का मैसेज मिला था जिससे वह क्षुब्ध हो गई थी। पुलिस मान रही है कि आवेश में उसने यह कदम उठा लिया, लेकिन साथ में छोटी बहन क्यों कूदी, उसे लेकर पुलिस भी उलझ गई है। पुलिस को छोटी बहन के होश में आने का इंतज़ार है।


दुर्ग भिलाई ओवरब्रीज Bhilai investigation on दो बहनें jump जाँच जारी two sisters छत्तीसगढ़ मौत पुलिस police Chhattisgarh