New Update
/sootr/media/post_banners/8ca43b026e6f4739f543d4c6d7838fce49d1c13e652c7420fde1b88453dab16f.jpeg)
Raipur।केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी कल एकदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहीं हैं।निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी सुबह नियमित विमान से रायपुर पहुँचेंगी।वे शाम को करीब छ बजे नियमित विमान से लौटने के पहले संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगी साथ ही शासकीय आयोजनों में भी भाग लेंगी।
आंगनबाड़ी केंद्र जाएँगी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी के कार्यक्रम के अनुसार वे नया रायपुर स्थित उपरवारा के आंगनबाड़ी केंद्र जाएँगी।वहाँ से वे ललित महल होटल जाएँगी जहां ज़ोनल मीटिंग में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी। क़रीब चार बजे केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगी।