RAIPUR: भिलाई इस्पात संयंत्र में जल्द ही यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव होंगे। बता दें भिलाई स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की सबसे बड़ी इकाई है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इस चुनाव को हरी झंडी भी दे दी है। केंद्रीय श्रम आयुक्त ने रायपुर में भिलाई इस्पात संयंत्र के अफसरों की एक बैठक भी बुलाई है। ये बैठक 23 जून को होनी है, तब ही चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी। केंद्रीय श्रम आयुक्त के साथ होने वाली इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी यूनियनों को भी बुलाया गया है। इसी बैठक में ही निर्वाचन अधिकारी ने नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। भिलाई स्टील प्लांट प्रदेश का ही नहीं एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा कारखाना है, जिसे 11 बार प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी से भी नवाजा जा चुका है।
14 हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे फैसला
इस स्टील प्लांट में 14 हजार से ज्यादा कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाली यूनियन का चुनाव होना है। कंपनी के कर्मचारी जो यूनियन चुनेंगे उसकी मान्यता दो साल की होती है। पिछला चुनाव जीतने के बाद इंटक को यह मान्यता मिली थी। इंटक का कार्यकाल अक्टूबर 2021 में खत्म हो चुका है। मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव के लिए केंद्रीय श्रम अधिनियम 1948 के तहत प्रक्रिया शुरू की गई। ये चुनाव निष्पक्ष रूप से हो सकें इसको लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन और यूनियनों की कई बैठकें हो चुकी है। यूनियनों ने भी चुनाव की तैयारी अब शुरू कर दी है। केंद्रीय श्रम आयुक्त से चुनाव कराने की जैसे ही स्वीकृति मिलेगी उसके बाद श्रम आयुक्त 23 जून को बैठक के दौरान ही चुनाव की तारीख और चुनाव अधिकारी के नाम की घोषणा कर सकते हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी।
यूनियनों चुनाव को लेकर बीएसपी कर्मियों में उत्साह
रायपुर स्थित केंद्रीय श्रमायुक्त कार्यालय ने भिलाई इस्पात में चुनाव कराने संयंत्र प्रबंधन एवं सभी पंजीकृत यूनियनों से उनकी सदस्य संख्या, पंजीयन क्रमांक, ऑडिट सहित अन्य जानकारी मांगी थी। चुनाव को लेकर प्रबंधन व यूनियन से चर्चा हुई। श्रमिक यूनियन इंटक, सीटू, इस्पात श्रमिक मंच, भिलाई इस्पात मजदूर, स्टील वर्कर्स यूनियन, बीएसपी वर्कर्स यूनियन, भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक एवं एक्टू सहित 10 यूनियन ने चुनाव पर अपनी सहमति दी है।