पुल के नीचे मिली अज्ञात युवक की लाश, कलाई पर लिखा है अरूण, जांच शुरू

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पुल के नीचे मिली अज्ञात युवक की लाश, कलाई पर लिखा है अरूण, जांच शुरू

Dhamtari।  नगरी से सिहावा मार्ग पर एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या शव की पहचान करना है,मृतक की कलाई पर अरूण नाम का टेटू है,इसके अलावा कोई पहचान का माध्यम वहां मौजूद नहीं है।   नगरी मार्ग पर सोनामागार का पुल है, कई दिनों से पुल निर्माण का कार्य चल रहा है।  निर्माणाधीन पुल के पास ही हत्या के बाद युवक का शव फेंका गया है।  पुलिस टैटू के आधार पर युवक की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है।



जहां मिला शव वहीं हत्या या हत्या के बाद शव फेंका गया, यह भी है सवाल



   युवक की पहचान के साथ यह भी स्पष्ट नहीं है कि, जहां शव मिला है,हत्या वहीं हुई या कहीं और हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंका गया है। पुलिस फॉरेंसिक टीम के जरिए घटना स्थल से सुराग तलाश रही है,चुंकि पुलिया निर्माणाधीन है और वहां दिन में काम चलता है,इसलिए यह माना जा रहा है कि, हत्या या कि, शव फेंके जाने का समय देर शाम या रात का हो सकता है।पुलिस को जमीन पर घसीटने के और मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं।


अज्ञात शव अरूण पुलिया के नीचे शव dhamtari arun police Investigation हत्या पुलिस धमतरी Dead body Chhattisgarh