Raigarh कलेक्टर बंगले में अज्ञात युवक का फाँसी लगे हालत में शव मिला, जाँच शुरु

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Raigarh कलेक्टर बंगले में अज्ञात युवक का फाँसी लगे हालत में शव मिला, जाँच शुरु

Raigarh। ज़िला कलेक्टर भीम सिंह के शासकीय बंगले के पीछे वाले हिस्से में पेड़ से फाँसी लगे हालत में युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के शव पता तब चला जबकि नगर सैनिकों की टुकड़ी रोचकता सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने बंगले के चारों ओर मुआयने पर थी।




दीवार फाँद कर पहुँचा युवक !

 युवक जिसकी पहचान नहीं हो पाई है, उसे लेकर यह माना जा रहा है कि वह पीछे की दीवाल फाँद कर अंदर पहुँचा होगा, और पेड़ में फंदा बनाकर लटक गया होगा। लेकिन अभी यह केवल क़यास हैं। पुलिस की प्राथमिकता में पीएम रिपोर्ट और युवक की पहचान है। पीएम रिपोर्ट अभी आई नहीं है, और ना ही युवक की पहचान हो पाई है।


unknown youth Collectore camp office death रायगढ़ कलेक्टर बंगला hanging छत्तीसगढ़ शव पुलिस फाँसी Raigarh Chhattisgarh अज्ञात युवक