प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। टीम ने जनता को वैक्सीनेट करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। यहां तक की टीम को अब मजदूरी भी करना पड़ रही है। डिंडौरी में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जिले के बजाग क्षेत्र के अंगई गांव में वैक्सीनेशन करने गई टीम को खेत में मजदूरी करना पड़ गया। टीम ने पहले ग्रामीणों के साथ धान कटाई की, इसके बाद वैक्सीन लगाकर वहां से रवाना हुई।
फसल कटाई का बहाना बना रहे थे लोग
अंगई गांव में धान की कटाई करने का हवाला देकर गांव वाले वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाने से कतरा रहे थे। वैक्सीनेशन जागरूकता दल के काफी समझाने के बाद भी जब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हुए। तो ऐसे में टीम खेत पर ही पहुंच गई।
टीका लगाने की ठानी और खेत में उतरी टीम
वैक्सीनेशन के लिए आई आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के साथ धान काटने हंसिया लेकर खेत में उतर गए। टीम को खेत पर उनके साथ फसल काटता देख ग्रामीणों मान गए और वे वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए। वैक्सीनेशन टीम ने खेत में ही ग्रामीणों को वैक्सीन का सेकेंड डोज लगाया। वैक्सीनेशन जागरूकता दल के इस अनोखे अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube