/sootr/media/post_banners/7075c66ba301ca04d49cb21b710412ee0d4b4378586371fc1356fbaa8103af2c.jpeg)
SURAJPUR. जिले के चेंद्रा आईटीआई के प्राचार्य का छात्रों से पैसा लेने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में आईटीआई कॉलेज का प्राचार्य पांच-पांच सौ के नोट लेते और कुछ बातचीत करते दिखाई दे रहा है। इस संबंध में चेंद्रा आईटीआई कॉलेज जाने पर वहां के छात्रों ने प्रिंसिपल पर पैसा लेकर परीक्षा में पास कराने के आरोप लगाए हैं।
यह है पूरा मामला
छात्रों का आरोप है कि 25 छात्रों के द्वारा पैसा ना देने की वजह से उनके नाम काट दिए गए छात्रों ने इसकी शिकायत आईटीआई के नोडल प्रभारी से लेकर कलेक्टर तक से की है लिहाजा ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्राचार्य के पैसा लेने का कथित वीडियो किसी छात्र के द्वारा ही बनाकर वायरल किया जा रहा है।
दूसरी तरफ ने इसकी शिकायत नोडल से लेकर कलेक्टर से भी की है। बावजूद इसके अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश है और वे आईटीआई कॉलेज में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी तक दे रहे हैं।
छात्रों के नाम नहीं जुड़ेंगे
वहीं आईटीआई के नोडल अधिकारी राम बदन राम यह तो मान रहे हैं कि प्रिंसिपल सत्य प्रकाश मिश्रा ने बच्चों से पैसे मांग की हैं। उन्हें प्रताड़ित करने के लिए उनके नाम काट दिए। लेकिन वह नियमों का हवाला देते हुए यह भी कह रहे हैं कि जिन बच्चों के नाम कटे हैं अब उनका नाम फिर से जोड़ पाना संभव नहीं है। साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारी को देने की बात कह रहे हैं।