KAWARDHA. कबीरधाम के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदौरी के सोसायटी में मिट्टी का तेल और शक्कर ज्यादा कीमत पर मिलने की शिकायत मिली। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए। साथ ही इंदौरी सोसायटी संचालक की जांच और शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई का आदेश कलेक्टर को दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदौरी पहुंचे। भेंट-मुलाकात प्रारंभ करने से पहले उन्होंने जन आस्था के मंदिर मां चण्डी देवी मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
सीएम ने दी विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा में 68 करोड़ 77 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसके साथ ही इंदौरी में स्वास्थ्य केंद्र को उप स्वास्थ्य केंद्र के रुप मे उन्नयन, धौराबन्ध सिंगारपुर, खैराबना, कोहड़िया में सड़क निर्माण की स्वीकृति, रंजीतपुर में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान आत्मानंद स्कूल के बच्चों के अंग्रेजी में सवाल-जवाब सुनकर सीएम खुश हुए।
सीएम ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नवरात्रि की पावन बेला में आप लोगों के बीच आया हूं। आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। पानी बहुत गिरा, फसल अच्छी है, किसान खुशहाल हैं। सबसे पहले हमने किसानों का ऋण माफ किया। उनके हित में लगातार कार्य कर रहे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त दीवाली के पहले 15 अक्टूबर को दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा 2500 रुपए में धान खरीदी पर अड़ंगा डालने के बाद भी हमने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम दिया।
मई से चल रहा सिलसिला
4 मई से भेंट-मुलाकात का सिलसिला चल रहा है। सीएम लोगों से मिल रहे हैं, बातें हो रही हैं, योजनाओं का फीडबैक मिल रहा है। इस दौरान अलग-अलग गांवों से आए ग्रामीणों से एक-एक कर चर्चा की। जहां शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री कुकदूर के लिए रवाना हुए।