RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। रायपुर में भी आज सुबह 10 बजे से राजीव भवन में मतदान हो रहा है। प्रदेश के 307 डेलीगेट्स के लिए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एक बूथ बनाया गया है। वोट देने के लिए इस बार उम्मीदवार के नाम के आगे बॉक्स में 1 लिखना होगा। उसके बाद मतपत्र को पेटी में डालना है। शाम 4 बजे तक होने वाले मतदान में प्रतिनिधि वोटरों को मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से किसी एक को चुनना है। उसके बाद मतपेटी दिल्ली ले जाई जाएगी।
दोनों प्रत्याशियों में से कोई नहीं पहुंचा
अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों में से कोई भी वोट मांगने रायपुर नहीं पहुंचा। छत्तीसगढ़ में खड़गे को ही समर्थन मिलता दिख रहा है। क्योंकि थरूर को एजेंट तक नहीं मिले हैं। उनके लिए दिल्ली से एक नेता को पोलिंग एजेंट बनाकर भेजा गया है। खड़गे ने प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंघानिया, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, अरुण सिसोदिया और सुमित्रा घृतलहरे को पोलिंग एजेंट बनाया है। चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवई बीते दिन ही रायपुर पहुंच चुके हैं।
राजीव भवन के मीटिंग हॉल में मतदान केंद्र
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि मतदान केंद्र राजीव भवन के मीटिंग हॉल में बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल यहां मतदान करने पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत प्रदेश के सभी 307 डेलीगेट्स यहां मतदान करेंगे। यह मतदान गोपनीय होगा। मतदान के दौरान प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधि के अलावा किसी को बूथ के भीतर जाने की इजाजत नहीं होगी।
पहले नंबर पर खड़गे का नाम
मतपत्र में पहले नंबर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम है। दूसरे स्थान पर शशि थरूर का नाम है। मत देने से पहले पीसीसी प्रतिनिधि को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नाम, मतदाता का नाम, पीसीसी सदस्यता नंबर और कहां वोट डाला हैं, इसका जिक्र करना है। आखिरी में मतदाता को साइन करना है। मतदान से पहले मतदान अधिकारी मतपत्र पर साइन करेंगे।