RAIPUR. बीते एक महीने के अंतराल में छत्तीसगढ़ बीजेपी में लगभग सबकुछ बदल गया है। प्रदेश प्रभारी से लेकर मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी तक बदल गए हैं। बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम की घोषणा भी कर दी है। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपनी नई टीम में सभी समीकरण सेट कर लिया है।
छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष फिर आमने-सामने
बीजेपी की नई टीम को लेकर अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है और एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। सत्ता में बैठी कांग्रेस के कई नेताओं ने सिलसिलेवार निशाना साधा है। वहीं बीजेपी का कहना है कि 2023 में फिर अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।
बीजेपी के बदलाव को किस तरीके से देख रही कांग्रेस
बीजेपी की नई टीम को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने सिर्फ जिम्मेदारी बदली है, चेहरा पुराना ही है। कांग्रेस को नई टीम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं इस मामले पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी की नई टीम को लेकर कहा कि प्रदेश बीजेपी में ऊपर से नीचे तक सबको बदल दिया गया है, ये फिजूल की कवायद साबित होगी। राज्य में बीजेपी जनता का भरोसा खो चुकी है।
बीजेपी बोली-अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि नई टीम पूरी तरीके से संतुलित है, सभी को साथ लेकर आगे चला जा रहा है। कांग्रेस के नेता हमारी सक्रियता से घबराए हुए हैं। किस पार्टी को कितना फर्क पड़ेगा या आने वाले विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है नवीन टीम पूरी ऊर्जा के साथ काम करेगी। नवाचार और समर्पण के साथ कार्य करेगी। मिशन 2023 विजय संकल्प के साथ इतिहास रचेगी। टीम के सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ की नई टीम के सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी के नेतृत्व में यह नवीन टीम पूरी ऊर्जा, नवाचार और समर्पण के साथ कार्य करेगी।
मिशन - 2023 के भाजपा विजय के संकल्प के साथ यह टीम इतिहास रचेगी। pic.twitter.com/WHlzS0FIUe
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 11, 2022
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी नई कार्यकारिणी को लेकर कहा है कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। हम सभी को मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ना है। प्रदेश की जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ना है। मिशन 2023 में हम फिर कमल खिलाएंगे। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई भी दी है और कहा है ये टीम फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी।