Chhattisgarh: गटर में मिली बोरी को खोला तो निकला शव, पुलिस ने हत्यारों को किया अरेस्ट, शराबी महिला के कई लोगों से थे अवैध संबंध

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Chhattisgarh: गटर में मिली बोरी को खोला तो निकला शव, पुलिस ने हत्यारों को किया अरेस्ट, शराबी महिला के कई लोगों से थे अवैध संबंध

याज्ञवल्क्य मिश्रा, DURG. भिलाई (Bhilai) के मरोदा स्टेशन के पास बोरी में बंद महिला का सड़ा-गला शव (dead) मिला है। उसके सिर और शरीर पर चोट निशान हैं।  पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला के कई लोगों से शारीरिक संबंध थे। वह दो लोगों को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी और न देने पर रेप मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। महिला की हत्या का यही प्रमुख कारण बताया जा रहा है।



सफाई कर्मचारियों ने देखी थी लाश 



पुलिस के मुताबिक 24 जून की दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि मरोदा स्टेशन (maroda station) के पास सुलभ शौचालय के गटर में एक महिला की लाश मिली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बोरे में बंद महिला के शव को बाहर निकाला गया। मोहल्ले के लोगों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया गया। लोगों ने महिला की पहचान भावना साहू (40) के रूप में की। 



पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा मौत का कारण  



लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका बालोद जिला (balod district) की रहने वाली  थी। वह  मरोदा स्टेशन के पास अकेली रहती थी। बीते  तीन-चार दिनों से उसका अता-पता नहीं था। वह बीच-बीच में कई दिनों के लिए घूमने चली जाती थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का सही पता चल पाएगा। नेवई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।




एएसपी संजय ध्रुव ने किया हत्या का खुलासा



महिला के हत्यारों से पुराने संबंध थे। महिला उनसे शराब और कुछ पैसे लेकर शरीरिक संबंध बनाती थी। लेकिन कुछ दिनों से महिला दोनों युवकों से ज्यादा पैसा मांग रही थी। पैसा नहीं देने पर वह दोनों युवकों को रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। उसकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दोनों युवकों ने भावना की हत्या कर दी।


भिलाई Bhilai बालोद जिला छत्तीसगढ़ मरोदा स्टेशन शव नेवई पुलिस भावना साहू Balod District Dead body Maroda Station Bhawna Sahu Navyi Police Chhattisgarh
Advertisment