जिससे लव मैरिज की, उसी की हत्या कर दफनाया, डेढ़ साल बाद कंकाल मिला, पति अरेस्ट

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
जिससे लव मैरिज की, उसी की हत्या कर दफनाया, डेढ़ साल बाद कंकाल मिला, पति अरेस्ट

Surajpur। बीते डेढ़ बरसों से पुलिस रिकॉर्ड में गुम इंसान के रुप में दर्ज 21 वर्षीया सोनी साहू यादव कंकाल के रुप में जंगल से बरामद हो गई। सोनी ने जिस तीरथ यादव से प्रेम विवाह किया था, उसने प्रेम विवाह के तीसरे महिने ही हत्या कर सोनी का शव कपड़े में लपेट कर दूर जंगल में गाड़ दिया था, और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया था। डेढ़ साल तक लगातार तीरथ यादव अभिनय करता रहा कि, पत्नी गुमशुदा हो गई है, लेकिन मृतका की माँ कभी यह मानने को तैयार नहीं हुई कि, उनकी बिटिया लापता हो गई है, वह शुरु से हत्या की आशंका जताती रही।कई अधिकारी आए और चले गए लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब जाँच फिर से शुरु की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।









पति और ससुर ने मिल कर शव को ठिकाने लगाया था



  कहावत है कि, खून सर चढ़ कर बोलता है, वक्त लग सकता है लेकिन हत्या छूपती नहीं। डेढ़ बरसों तक गुमशुदा होने की बात कहता रहा पति तीरथ और ससुर राममोहन ने मिल कर शव को दूर जंगल में गाड़ दिया था।पुलिस को पूछताछ में पति ने हत्या क़बूली और फिर पति और ससुर जंगल में उस जगह पुलिस को ले गए जहां सोनी का शव दफन था।









चरित्र संदेह पर हुई हत्या



   सोनी साहू पूर्व में विवाहित थी लेकिन पति को छोड़कर प्रेमी तीरथ से विवाह कर उसके साथ रहने लगी थी।हत्यारोपी तीरथ के अनुसार  कई बार सोनी पति को बिना बताए घर से दो तीन दिन के लिए चली जाती थी, और फिर लौट आती थी।विवाद इसी विषय पर होता था। घटना तीन जनवरी को हुई जबकि,सोनी झाड़ फूँक के नाम पर निकली और सुबह चार बजे घर पहुँची। घर पर विवाद हुआ और तीरथ ने डंडा से पीटकर सोनी की हत्या कर दी।हत्या के बाद तीरथ और उसके पिता राममोहन घर से दूर पहाड़ी के पास शव को दफ़ना दिए और सोनी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा उसे तलाशने का अभिनय करते रहे।









सोनी की मां की बात सच निकली, पर इंसाफ़ अभी दूर है



  घटना चारित्रिक शंका को लेकर हुई थी, और सोनी की माँ लगातार यह कहती रही कि, उसकी बिटिया की हत्या हुई है, लेकिन यह फ़रियाद किसी दरवाज़े सुनी नहीं गई।अब जबकि आज कंकाल मिल गया है, पति और ससुर जेल भेजे जा रहे हैं, अदालती लड़ाई लंबी है और इंसाफ़ दूर है।  इधर डेढ़ बरस बाद इस सफलता को हासिल करने वाली टीम को एसपी रामकृष्ण साहू ने पुरस्कृत किया है।इस टीम में थाना प्रभारी चाँदनी बसंत खलखो,एसआई बृजेश यादव, आरक्षक रविराज पांडेय संत कुमार पैंकरा और अनिल कुमार शामिल थे, इन सभी को पुरस्कृत किया गया है।



Chhattisgarh Surguja सरगुजा पुलिस सूरजपुर surajpur Wife murder chandni biharpur husband arrested soni sahu murder case चांदनी बिहारपुर साेनी साहू हत्याकांड पति ससुर गिरफ्तार