RAIGARH: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, सुबह खुद थाने पहुँचा कातिल पति, बोला - मुझे गिरफ़्तार कर लो साहब

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIGARH: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, सुबह खुद थाने पहुँचा कातिल पति, बोला - मुझे गिरफ़्तार कर लो साहब

Raigarh।आयु में बड़ी पत्नी की चरित्र शंका पर विवाद के बाद हत्या करने वाला पति खुद थाने पहुँच गया और उसमें पुलिस को बताया कि, उसने पत्नी की हत्या कर दी है।प्रेमिका से पत्नी बनी महिला की हत्या कर युवक ने जहां शव गाडा था, वह पुलिस को वहाँ तक लेकर गया और शव की बरामदगी भी करा दिया।





लॉकडाउन में की शादी, नाबालिग बेटे को भी अपनाया




घटना रायगढ  के कोतरारोड थाना के कलमीडीपा की है, जहां सोनू सोनवानी 26 वर्षीय मृतिका शांति महानंद और उसके 14 साल के नाबालिग बेटे के साथ रहता था। आरोपी ने पुलिस को बताया अप्रैल 2020 में उसने मृतका से तब शादी की जब उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। लेकिन जल्द ही दोनों के बीच झगड़े शुरु हो गए। मृतका जब भी बाजारी आती जाती थी तो सोनवानी अपनी पत्नी पर शंका करते हुए बहस करता इसी बात पर शांति भी आगबबूला हो जाती और दोनो के बीच झगडा शुरू हो जाता।इन्हीं मसलों पर फिर झगड़ा हुआ तो सोनू अपनी माँ के घर चला गया।शांति भी वहाँ पहुँची और दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। देर रात सोनू वापस उस घर पहुँचा जहां वह शांति के साथ रहता था। वह शांति को मैदान की ओर ले गया और गला घोंट कर हत्या करने के बाद लाश वहीं गाड़ दिया।





सुबह होते ही पहुंचा थाने



सुबह होते ही आरोपी खुद पुलिस के पास गया और पूरी घटना बता दी।पुलिस ने आरोपी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर उसे जेल दाखिल करने जा रही है।


killed रायगढ़ छत्तीसगढ़ चरित्र शंका गिरफ़्तार murder पत्नी की हत्या पति पहुँचा थाने arrested chhatisgarh husband reached police station husband characters suspicion Raigarh News wife