RAIPUR: पत्नी भागी बड़े भाई के साथ, क्षुब्ध युवक ने दो छोटे बच्चों की हत्या कर खुद को भी मार डाला

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: पत्नी भागी बड़े भाई के साथ, क्षुब्ध युवक ने दो छोटे बच्चों की हत्या कर खुद को भी मार डाला

Raipur। देवरी गाँव निवासी तीस वर्षीय रामेश्वर साहू और उसके दो बच्चों अमित ( 9 साल ) और रागिनी (6 साल ) का शव घर में ही बरामद हुआ है। अमित और उसके बच्चों को दो दिनों से बाहर नहीं देखा गया था। बदबू आने पर जब पड़ोसियों ने खिड़की से देखा तो बिस्तर पर अमित और दोनों बच्चों के शव पड़े हुए थे।



बच्चों की हत्या कर ख़ुदकुशी की आशंका

  मृतक अमित गाँव में ही स्थित महिंद्रा स्पंज में श्रमिक की नौकरी करता था। वह पाँच तारीख़ को आख़िरी बार देखा गया जबकि वह फ़ैक्ट्री से लौटा था। बताया गया है कि मृतक अमित की पत्नी अपने ही जेठ के साथ लंबे अरसे से चली गई थी, जिससे वह परेशान और दुखी था। अमित की पत्नी और बड़ा भाई को भागे क़रीब साल भर का समय हो गया है। पहले सभी एक साथ रहते थे, पत्नी के प्रेमी जेठ के साथ भाग जाने के बाद रामेश्वर अपने दोनों बच्चों को लेकर अलग मकान में रहता था।


ख़ुदकुशी बच्चों की हत्या धरसींवा पुलिस devari village Rameshwar sahu dharsiva ran away Raipur News छत्तीसगढ़ murdering two young children रायपुर husband suicide chhatisgarh देवरी पत्नी जेठ के साथ भागी wife