KORIYA: महज 19 दिन के भीतर फिर 4.6 तीव्रता का भूकंप, रात 12 बजकर 56 मिनट पर हिली धरती, किसी जनहानि की सूचना नहीं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
KORIYA: महज 19 दिन के भीतर फिर 4.6 तीव्रता का भूकंप, रात 12 बजकर 56 मिनट पर हिली धरती, किसी जनहानि की सूचना नहीं

Koriya।रात बारह बजकर 56 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप अध्ययन केंद्र ने इस भूगर्भीय हलचल की जानकारी साझा करते हुए इसे रिक्टर स्केल पर 4.6 दर्ज किया है। इस भूकंप से किसी जनहानि की सूचना अब तक नहीं है।




19 दिन पहले भी हिली थी धरती




 बीते 11 जुलाई को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर बैकुंठपुर-नागपुर-चिरमिरी इलाक़े में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे, तब रेक्टर पैमाने पर इसे 4.3 दर्ज किया गया था। इसी इलाक़े में बीति रात 12 बजकर 56 मिनट पर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार इसकी तीव्रता 4.6 दर्ज की गई है। आज की भूकंपीय तरंग का एपीसेंटर सतह से क़रीब 16 किलोमीटर ज़मीन के भीतर था। भूगर्भ वैज्ञानिक इस रेक्टर पैमाने के भूकंप को मॉडरेट श्रेणी का भूकंप मानते हैं। इस स्तर का भूकंप कच्चे मकान या सतह पर बने कमजोर बनावट को क्षति पहुँचाने में सक्षम माना जाता है। नुक़सान कई बार कंपन की समय सीमा पर भी निर्भर होता है।



thesootr


बैकुंठपुर no injuries after 11 days depth 4.6 magnitude ambikapur baikunthpur korea अंबिकापुर Earthquake कोरिया छत्तीसगढ़ chhatisgarh भूकंप 19 दिन के भीतर दुबारा भूकंप