अंबिकापुर में महिला को हाथियों ने कुचला, मौत; खेत की कर रही थी रखवाली

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में महिला को हाथियों ने कुचला, मौत; खेत की कर रही थी रखवाली

AMBIKAPUR. सरगुजा संभाग में हाथियों का हमला और जनहानि थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अंबिकापुर शहर से लगे भकुरा गांव में खेत की रखवाली करने गई महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। इससे हड़कंप मच गया है। पूरे इलाके में हाथियों को लेकर दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।



3 हाथियों ने महिला को कुचला



भकुरा गांव शहर के ही कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और रामानुजंगज मार्ग पर शहर से ही लगा हुआ है। यहां रहने वाली 45 वर्षीय गुड्डी पैकरा शुक्रवार की अलसुबह ही अपने खेत की रखवाली करने के लिए चली गई थी। तभी सुबह करीब 5 बजे के हाथी वहां पर पहुंच गए। महिला ने बचने की कोशिश तो की पर भाग नहीं सकी और हाथियों ने उसे बेरहमी से कुचलकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक 3 हाथियों ने कुचलकर महिला को मौत के घाट उतारा है। जिनमें से दो बड़े और एक 1 छोटा हा‍थी शामिल हैं। घटना की जानकारी से इलाके में दहश्त का माहौल है। घटना के बाद हाथी जंगल की ओर चले गए। वन और विशेषकर हाथियों के एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यहा हाथियों का पुराना मार्ग रहा है। पहले भी जंगली हाथियों की आवाजाही यहां होती रही है। करीब दो साल पहले इसी क्षेत्र के परसा गांव में हाथियों के झुंड ने 1 बुजुर्ग को पटककर मार डाला था।



निगरानी और सतर्कता का अभाव बन रहा कारण



बीच-बीच में आए दिन हो रही घटनाओं के बाद भी वन विभाग का अमला जंगली हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि यहां आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस पर गंभीरता से ध्‍यान दिया जाता तो हाथियों के लोकेशन का पता पहले ही चल जाता। लेकिन, वही लापरवाही एक बार फिर दोहराई गई और एक महिला की असमय ही मौत हो गई। वहीं अब इस घटना के बाद हाथियों को ट्रेस किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि हाथी घने जंगल की ओर चले गए हैं।

 


Terror of elephants in Ambikapur अंबिकापुर में हाथियों का आतंक Accident in Ambikapur अंबिकापुर में हादसा 3 elephants crushed the woman 3 हाथियों ने महिला को कुचला