सारंगढ-बिलाईगढ़ ज़िले के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जारी कार्यविभाजन आदेश रद्द, SDM को शो कॉज नोटिस भी जारी,फजीहत का सबब बना था आदेश

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
सारंगढ-बिलाईगढ़ ज़िले के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जारी कार्यविभाजन आदेश रद्द, SDM को शो कॉज नोटिस भी जारी,फजीहत का सबब बना था आदेश

Raipur। प्रस्तावित सारंगढ बिलाईगढ़ ज़िले के उद्घाटन समारोह के लिए बिलाईगढ़ के SDM की ओर से जारी विवादित कार्य विभाजन आदेश को ना केवल रद्द किया गया है, बल्कि इसे जारी करने वाले SDM को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। विवादित कार्य विभाजन आदेश ने विपक्ष को हमलावर कर दिया था।



क्या आदेश था, आदेश में क्या गड़बड़ी थी

  बिलाईगढ़ के SDM की ओर से जारी कार्य विभाजन आदेश में भीड़ कौन लाएगा, नारे क्या लगाए जाएँगे इसे तय किया गया था।पाँच हज़ार लोगों के खाने का इंतज़ाम भी विभागों के हवाले किया गया था। चावल दाल के लिए खाद्य विभाग को राइस मिलर से व्यवस्था करने, सब्ज़ी महिला बाल विकास विभाग से करने, गंज झारा थाली बीईओ से करने,जबकि तेल,मिर्च,हल्दी,नमक,मसाला, प्याज़ आलू लहसुन जीरा से लेकर बर्तन धोने वाले पॉवडर और ब्रश की जवाबदेही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जबकि खाद्य और राजस्व को यह ज़िम्मा भी लिखा गया था कि, वह राशन दुकान संचालकों और क्रेशर संचालकों की शत प्रतिशत उपस्थिति रोड शो में रखे। बड़े आयोजनों में कार्य विभाजन होते हैं पर उसका ऐसा ब्यौरा अमूमन दर्ज नहीं होता, जैसा कि इस आदेश में था। ज़ाहिर है आदेश की कॉपी वायरल हो गई और सूबे में विपक्ष को बैठे बिठाए हमलावर होने का मौक़ा मिल गया। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इस मसले पर टिप्पणी की -




“जब पैसे जेब में ना हों तो उधार के पैसे से घी पीने का काम ज़्यादा लंबे समय तक नहीं चलता है”




  इसके अलावा बीजेपी के कई क़द्दावर चेहरों ने सोशल मीडिया पर इस आदेश की कॉपी डाली और जमकर सियासती तीर छोड़े।  ज़ाहिर है प्रशासन तंत्र के ही हिस्से से हुई इस लापरवाही से सरकार को नाराज़ होना था और सरकार नाराज़ हुई भी।



आदेश रद्द, कारण बताओ नोटिस जारी

 सारंगढ बिलाईगढ़ ज़िला रायगढ और बलौदाबाजार-भाटापारा से टूटकर बन रहा है। बिलाईगढ़ बलौदाबाजार-भाटापारा का हिस्सा है, जबकि सारंगढ रायगढ का हिस्सा है। आदेश बिलाईगढ़ के एसडीएम की ओर से जारी हुआ था, लिहाज़ा कलेक्टर रजत बंसल ने उस कार्यविभाजन आदेश को निरस्त किया। कलेक्टर रजत बंसल ने द सूत्र से कहा




“आदेश निरस्त कर दिया गया है, आदेश जारी करने वाले SDM को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद आगामी कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा”


chhatisgarh सारंगढ-बिलाईगढ़ प्रस्तावित ज़िला विवादित कार्य विभाजन आदेश रद्द एसडीएम को शो कॉज बलौदा बाज़ार-भाटापारा कलेक्टर