JAGDALPUR: गरजते चमकते बादलों के बीच एक युवक को खेत में निकलकर टहलना महंगा पड़ा। जगदलपुर (jagdalpur) में बिजली गिरने की घटना का एक युवक शिकार हो गया। ये युवक खेत पर टहलने के लिए निकला था। उसके पास ही आकाशीय बिजली (lightning) गिरी जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवक रात का खाना खाने के बाद दातुन करते हुए घर से ही लगे खेत की तरफ चला टहलता हुआ चला गया। आकाशीय बिजली खेत पर उस वक्त गिरी जब युवक घर लौट रहा था। जिसकी चपेट में युवक भी आ गया और उसकी मौत हो गई। मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र (parpa thana) का बताया जा रहा है।
दो लोग निकले थे टहलने
जानकारी के अनुसार अमर सिंह बिलोरी गांव का रहने वाला था। जब वो टहलने निकला तब उसके साथ एक और ग्रामीण मौजूद था। जिसका नाम कार्तिक है। जिस वक्त बिजली गिरी कार्तिक और अमर साथ में ही थे। हांलाकि कार्तिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच गया, लेकिन जब उसने अमर को देखा तो हैरान रह गया। बिजली की चपेट में आने से अमर की जान जा चुकी जिसके बाद कार्तिक ने आस-पास से गुजर रहे ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। अमर के शव को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर उस के परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं।