RAIPUR: ईडी कार्यालय में युवक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ED ऑफिस में टांग दिया BJP कार्यालय का बोर्ड

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: ईडी कार्यालय में युवक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ED ऑफिस में टांग दिया BJP कार्यालय का बोर्ड

Raipur। प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर कार्यालय में गांधी परिवार पर ईडी के जाँच मसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय में बीजेपी कार्यालय का बोर्ड टांग दिया और जमकर नारेबाज़ी की। युकां नेता आशीष मोनू अवस्थी और मोहम्मद सिद्दीक इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।ईडी राहुल गांधी से पूछताछ के बाद सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन के एक चरण के बाद आज शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।





बोले युंका नेता - गंगाधर ही शक्तिमान इसलिए टांगा बीजेपी का बोर्ड




 ईडी के रायपुर स्थित कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय में बीजेपी कार्यालय होने का बोर्ड टांग दिया और जमकर नारेबाज़ी की। जब युवक कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों से पूछा गया कि, उन्होंने ईडी कार्यालय में बीजेपी कार्यालय का बोर्ड क्यों लगाया तो जवाब दिया गया




“ईडी की कार्यवाही राजनैतिक है, यह डराने दबाने की कोशिश है। जिस मामले में कुछ है ही नहीं उस पर परेशान कर रहे हैं ताकि बीजेपी की कलई ना खुले, केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध ना हो।नाम भले ईडी का हों लेकिन कार्यवाही दरअसल बीजेपी कर रही है।गंगाधर ही शक्तिमान है वाला डॉयलॉग यहाँ लागू होता है इसलिए हमने सीधे बोर्ड ही टांग दिया।”


BJP protest Raipur News छत्तीसगढ़ विरोध प्रदर्शन बीजेपी का बोर्ड टांगा युवक कांग्रेस yuth Congress रायपुर chhatisgarh ईडी कार्यालय ED Office