नितिन मिश्रा, Durg-Bhilai. दुर्ग में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में सिलसिलेवार चोरी का प्लान बना रहे चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह व्हाट्सएप पर आपस में जुड़ा होता था और तैयारी के बाद जब चोरी की खबरें छपती थी, तो उसे भी आपस में शेयर करता था। पुलिस ने 3 महिला सहित 4 चोरों को गिरफ्तार किया है।
भिलाई में आयोजित होने वाली है कथा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा भिलाई में होने जा रही है। 25 अप्रैल से 1 मई तक ये कथा चलेगी। पंडित मिश्रा की कथा में लाखों लोग आते होते हैं। साथ ही कथा शुरू होने के हफ्ते भर पहले से लोग कथा स्थल पहुंचना शुरू हो जाते है।
ये खबर भी पढ़ें...
पत्नी का शौक पूरा करने बना चोर
पकड़े गए युवक सुरेन्द्र पुरहोले ने बताया है कि पैसों की कमी और शौक पूरे करने के लिए उसकी पत्नी उस पर चोरी का दबाव बनाती थी। वह कार में कपड़ा बेचने का काम करता था। फिर उसने चोरी का गिरोह बनाया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी कार में बैठ कर फरार जो जाते थे।
पुलिस ने दिखाया लाइव डैमो
प्रेसवार्ता में दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने चोरी का लाइव डैमो दिखाया। पुलिस कप्तान ने अपना पर्स चोरों से चोरी करवाया। पुलिस ने बताया कि किस प्रकार से आपके सामान की चोरी हो सकती है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि चोरी का सामान जब्त किया है।