भिलाई में एक व्यक्ति ने दो​ बेटियों और पत्नी पर तलवार से किया हमला, एक बेटी की मौत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में एक व्यक्ति ने दो​ बेटियों और पत्नी पर तलवार से किया हमला, एक बेटी की मौत

BHILAI. भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 2 बेटियों और पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। इससे 18 साल की एक बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 



देर रात साढ़े 3 बजे हुआ हंगामा



जानकारी के अनुसार खुर्सीपार थाना क्षेत्र के लेबर कॉलोनी के निवासी अमर देव राय ने 10 फरवरी, शुक्रवार देर रात साढ़े 3 बजे घर में हंगामा किया। इस दौरान आरोपी ने घर पर अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार और लाठी से हमला कर दिया। हमले में 18 वर्षीय ज्योति राय की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी और पत्नी देवंती राय की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। 



ये भी पढ़ें...






हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं



खुर्सीपार थाना प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने पारिवारिक कलह के चलते देर रात घर में विवाद किया। उसने अपनी पत्नी और बेटियों पर तलवार से हमला भी किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही हत्या की वजह भी स्पष्ट कर दी जाएगी।


सीजी न्यूज तलवार से हमला पिता ने बेटी को मारा भिलाई में हत्या attacked with sword CG News Murder in Bhilai father kills daughter