कांकेर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, टीचर की पत्नी की मौत; शिक्षक की हालत गंभीर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, टीचर की पत्नी की मौत; शिक्षक की हालत गंभीर

KANKER. कांकेर में भानुप्रतापपुर से अन्तागढ़ मार्ग पर पेवारी के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक की पत्नी की मौत हो गई, वहीं टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक यशवंत कुमार अपनी पत्नी निर्मला उइके के साथ कुहचे से केवटी आ रहे थे। तभी आसुलखार के निकट पेवारी के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही के साथ बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।



शिक्षक की पत्नी की मौके पर मौत



इस घटना में निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यशवंत घायल हो गया। इसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है मृतिका माध्यमिक शाला परवी में पदस्थ थी, जबकि यशवंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ हैं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।



सेमरा पारा के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक



वहीं दूसरी घटना में भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग पर सेमरा पारा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, हालांकि इसमें भी किसी प्रकार की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। सड़क पर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का कारण बनती है। इन दिनों हो रही सड़क दुर्घटनाओं का कारण तीव्र गति से वाहन चलाया जाना भी माना जा रहा है।



ये खबर भी पढ़िए..



सरगुजा में शुरू होगा हवाई सफर, 31 मार्च को दरिमा पट्टी पर टेस्ट के लिए फ्लाइट उतारेंगे



तेज रफ्तार सड़क दुर्घटना की वजह



तेज रफ्तार के चक्कर में लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अकाल मौत की गोद में चले जाते हैं। जबकि पुलिस-प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाती है। गति सीमा का पालन करने से दुर्घटना की आशंका कम रहती है।


CG News Accident in Kanker car hit bike teachers wife died teachers condition critical कांकेर में हादसा कार ने बाइक को मारी टक्कर शिक्षक की पत्नी की मौत शिक्षक की हालत गंभीर