छत्तीसगढ़ में आप आज करेगी नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, हर विधानसभा 5 जोन में बांटी गई, प्रदेश प्रभारी संजीव झा करेंगे घोषणा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में  आप आज करेगी नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, हर विधानसभा 5 जोन में बांटी गई,  प्रदेश प्रभारी संजीव झा करेंगे घोषणा

Raipur. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी का आज एलान करेगी।आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा अब से कुछ देर बाद इस कार्यकारिणी को सार्वजनिक करेंगे। आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी पूर्व में ही भंग कर दी गई थी। विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीरता से लेकिन मीडिया के  प्रचार प्रसार से दूरी रखते हुए मतदाताओं के बीच पहुंच रही आम आदमी पार्टी की इस कार्यकारिणी पर सभी की नज़रें टिकीं हैं।



हर विधानसभा पांच इकाई में बांटी गई है



छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं और 11 लोकसभा क्षेत्र।आप पार्टी की इस कार्यकारिणी को लेकर सूचना है कि, हर विधानसभा को पांच इकाई में बांट दिया गया है।



900 सदस्यीय कार्यकारिणी



आप पार्टी की इस कार्यकारिणी को लेकर खबरें हैं कि इसकी कुल संख्या 900 है। यह राज्य ज़िला और ब्लॉक लेवल तक की सूची है। लोकसभा वार और प्रति विधानसभा पांच ज़ोन के तहत दायित्वों में बांटी गई यह कार्यकारिणी है।



क्यों है नज़र इस कार्यकारिणी पर



 इस कार्यकारिणी पर लोगों की नज़रें इसलिए हैं क्योंकि अव्वल तो इस कार्यकारिणी में नाम जिनके शामिल होंगे, उनकी राजनैतिक पृष्ठभूमि को लेकर जिज्ञासा होगी। इसके साथ साथ जिस ‘डोर टू डोर’ कैंपेन के साथ आप पार्टी बढ़ रही है,उस में इस कार्यकारिणी में जाति समुच्चय का क्या समीकरण है यह भी एक वजह है कि लोगों की नज़रें इस कार्यकारिणी पर टिकी है।



25 अप्रैल को आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस 



छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी 25 अप्रैल यानी आज दोपहर डेढ़ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। जिसमें पार्टी के पुर्नगठन को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के नव नियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जाएगी। साथ ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 



आगामी चुनाव में सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी



आगामी चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी की रणनीति लगभग तय हो गई है। इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने वाली है इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी एलान कर दिया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज AAP executive in Chhattisgarh Arvind Kejeriwal in Chhattisgarh AAP Sanjeev Jha छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संजीव झा