BALRAMPUR. बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुप्पी चौरा में संचालित चिमनी ईट भट्टों पर पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां 4 ईंट भट्ठों में छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 16 लाख रुपए से अधिक के कोयले को जब्त किया गया है। वहीं अन्य ईंट भट्ठों में पुलिस की जांच कार्रवाई अभी भी जारी है, जिसके बाद से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस इलाके में कोयला तस्कर सक्रिय रहते हैं
बता दें कि यहां पर ग्राम पंचायत दुप्पी चौरा में 30 से अधिक ईट भट्टे संचालित हैं और यह एरिया सूरजपुर जिले से लगा हुआ है। इस इलाके में कोयले की बड़ी-बड़ी खदानें हैं और लगातार तस्कर यहां सक्रिय रहते हैं। ईट भट्ठा में कोयला से ही ईंट पकाया जाता है और लगातार मिल रही अवैध कारोबार की सूचना पर एडिशनल एसपी ऑपरेशन प्रशांत कतलम के नेतृत्व में 2 पुलिस थानों की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 3 ईंट भट्ठे से 6 ट्रक कोयला एवं एक ईंट भट्ठे से 3 टन कोयला कुल लगभग 200 टन कोयला जब्त किया है।
दो थानों की विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई है
जब्त कोयले की कीमत ₹16 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। आज इस मामले में जिले के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि पिछले दिनों भी ऐसे इलाके में अवैध कोयले की खदानों को जेसीबी से बंद कराया गया था। उसके बाद भी लगातार तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर दो थानों की विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी और अन्य ईंट भट्टों की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें
यहां लगातार तस्करी की शिकायतें मिल रही थी
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि पिछले दिनों भी ऐसे इलाके में अवैध कोयले की खदानों को जेसीबी से बंद कराया गया था। उसके बाद भी लगातार तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर दो थानों की विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई है।आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी और अन्य ईट भट्टों की जांच की जा रही है।