अनियमित कर्मचारी महासंघ के सम्मेलन का पंडाल प्रशासन ने उखाड़ा, पदाधिकारियों को पुलिस ने थाने में बिठाया

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
अनियमित कर्मचारी महासंघ के सम्मेलन का पंडाल प्रशासन ने उखाड़ा, पदाधिकारियों को पुलिस ने थाने में बिठाया

शिवम दुबे, Raipur. राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर सम्मलेन कर रहे  छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों का पंडाल प्रशासन ने उखाड़ दिया। धरना स्थल पर सम्मेलन कर रहे पदाधिकारियों को उठाकर पुलिस सिटी कोतवाली थाना ले गई। इससे धरनारत् कर्मचारियों में आक्रोश है।         



publive-image



ये हुआ घटनाक्रम

 



अपनी मांगों को लेकर महासंघ के पदाधिकारियों ने सम्मलेन का आयोजन किया, वे अपने मांगों को लेकर चर्चा कर रहे थे। तभी बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने इनके सम्मलेन को जबरदस्ती स्थगित करवा दिया और पंडाल को उखाड़ दिया।  इसके बाद महासंघ के पदाधिकारियों रवि गढपाले, उज्जवल दीवान, चुम्मन साहू, संजीव मिश्रा, संदीप द्विवेदी को धरनास्थल से जबरदस्ती उठाकर थाने में बिठा दिया है। वहीं पंडाल, माइक और साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया है।  



ये खबर भी पढ़ें...






इन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हैं आंदोलन 



छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ पांच सूत्रीय मांग आंदोलन पर है। इनमें सबसे प्रमुख मांग नियमितिकरण की है। नियमितिकरण के साथ-साथ महासंघ छटंनी किए गए अमले की बहाली, अनियमित कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति, रसोइया, ग्राम पंचायत, भृत्य, सफाई कर्मचारी, रोजगार सहायक, किसान मित्र एवं अन्य के मानदेय में वृद्धि और आउटसोर्सिंग, प्लेसमेंट, ठेका प्रथा बंद किया जाना शामिल है। महासंघ ने इन माँगो को लेकर राज्य सरकार से लगातार आग्रह करने का दावा किया है।


CG News सीजी न्यूज Irregular Employees Federation Conference of Irregular Employees Federation the pandal of the conference was uprooted by the administration अनियमित कर्मचारी महासंघ अनियमित कर्मचारी महासंघ का सम्मेलन सम्मेलन का पंडाल प्रशासन ने उखाड़ा