नंदकुमार साय के बाद अब  बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री ने भी कही अपनी बात, कहा- हाशिए में तो मैं भी हूं…’,कौशिक ने भी कसा तंज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नंदकुमार साय के बाद अब  बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री ने भी कही अपनी बात, कहा- हाशिए में तो मैं भी हूं…’,कौशिक ने भी कसा तंज

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के बड़े नेता रहे नंद कुमार साय ने न सिर्फ पार्टी छोड़ी बल्कि वे कांग्रेस में भी शामिल हो गए। इसके बाद प्रदेश में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में चंद्रशेखर साहू ने भी बड़ा बयान दिया है।



नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए आश्चर्यजनकः साहू 



अभनपुर क्षेत्र के बड़े भाजपा नेता व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि हाशिए में तो मैं भी हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि विचारधारा बदल ली जाए। नंदकुमार साय ने जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध किया और आज कांग्रेस में शामिल हुए यह बहुत ही आश्चर्यजनक है।



नंदकुमार साय को नीचे से लेकर ऊपर तक पदों से नवाजा गया



बता दें कि इससे पहले नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि नंदकुमार साय को पूरा सम्मान प्रतिष्ठा पार्टी ने दिया है। नंदकुमार साय को नीचे से लेकर ऊपर तक पदों से नवाजा गया। कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने जीवन भर लड़ाई लड़ी, लेकिन आज नंदकुमार साय कैसे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। यह सोचने का विषय है। आज भी पार्टी में उनका सम्मान रहा है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम से पहले नंदकुमार को मनाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। नंदकुमार अपने फैसले पर अडिग रहे। नंदकुमार के इस कदम के बाद अब भाजपा के नेता उनपर जमकर सियासी तीर छोड़ रहे हैं।



यह खबर भी पढ़ें



चुनावी साल में छत्तीसगढ़ भगवा को बड़ा झटका, नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए, कल ही बीजेपी प्रदेश प्रमुख को दिया था इस्तीफा



कौशिक ने उन्हें सीधे तौर पर विश्वासघाती करार दे दिया है



वहीं इस मामले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उन्हें सीधे तौर पर विश्वासघाती करार दे दिया है। धरमलाल कौशिक ने कहा की नंदकुमार साय ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया हैं। उन्होंने साफ किया की भाजपा छोड़ने और कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लोग आते जाते रहते हैं, लेकिन पार्टी स्थाई है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि वे खुद के गांव, जनपद और जिला पंचायत में चुनाव हुआ, जिसमें वो अपनी बेटी को नहीं जीता सके, ये उनकी ताकत रही हैं। इसके बाद भी भाजपा ने उनको पूरा सम्मान दिया। धरमलाल कौशिक ने कहा की कांग्रेस में जाने के बाद करुणा शुक्ला की दुर्गति को हमने देखा है। नंद कुमार के साथ की भी वही स्थिति वहां होने वाली है।



साय ने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि सहयोगी साजिश रच रहे थे



गौरतलब है कि तीन बार के लोकसभा सांसद और तीन बार के विधायक साय पूर्व में छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्य प्रदेश दोनों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। साय ने अपने त्यागपत्र में आरोप लगाया कि उनके सहयोगी साजिश रच रहे थे और उनकी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे थे। इससे उन्हें बहुत दुख हुआ, और वे पूरी सोच समझ भाजपा छोड़ रहे हैं।


मंत्री बोले- हाशिए पर तो मैं भी हूं बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री कौशिक रायपुर में सियासी बयानबाजी minister said - I am also marginalized Chandrashekhar Sahu BJP leader and former minister Kaushik Political rhetoric in Raipur नंदकुमार साय CG News nandkumar sai