छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा को कर्नाटक में बड़ी जिम्मदारी, एआईसीसी ने बनाया ऑब्जर्वर, पूर्व सीएम रमन सिंह भी करेंगे चुनावी सभा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा को कर्नाटक में बड़ी जिम्मदारी, एआईसीसी ने बनाया ऑब्जर्वर, पूर्व सीएम रमन सिंह भी करेंगे चुनावी सभा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ से पहले कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिए छत्तीसगढ़ से सभी राजनीतिक दलों के नेता कर्नाटक पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ से भी बीजेपी-कांग्रेस के नेता भी कर्नाटक जाएंगे और प्रचार करेंगे। कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इस बीच, एआईसीसी ने कर्नाटक चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बड़ी जिम्मेदारी दी। लखमा को एआईसीसी ने विधानसभा स्तर पर ऑब्जर्वर बनाया है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है, इसमें कवासी लखमा का नाम सबसे ऊपर है।





पूर्व सीएम रमन सिंह बेंगलुरु में प्रचार करेंगे





वहीं, बीजेपी के नेता भी कर्नाटक पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 25 और 26 अप्रैल को कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेंगलुरु विधानसभा की बोमनहल्ली सीट पर प्रचार के लिए पहुंचेंगे। यहां पिछले 3 बार के विधायक बीजेपी प्रत्याशी सतीश रेड्डी एम. के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही विगत 5 वर्षों में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर पत्रकार वार्ता में चर्चा करेंगे। इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी कर्नाटक में प्रचार करेंगे।





ये भी पढ़ें...















कनार्टक में 10 मई को मतदान





बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 10 मई को मतदान होंगे। प्रदेश की 224 विधानसभा सीटों के नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी (एस) ने 37 सीटें जीती थीं।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज former CM Raman Singh पूर्व सीएम रमन सिंह Leaders of Chhattisgarh will campaign in Karnataka Minister Kawasi Lakhma made observer AICC appoints Lakhma as observer छत्तीसगढ़ के नेता कर्नाटक में प्रचार करेंगे मंत्री कवासी लखमा को ऑब्जर्वर बनाया एआईसीसी ने लखमा को ऑब्जर्वर