सरगुजा में शुरू होगा हवाई सफर, 31 मार्च को दरिमा पट्टी पर टेस्ट के लिए फ्लाइट उतारेंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सरगुजा में शुरू होगा हवाई सफर, 31 मार्च को दरिमा पट्टी पर टेस्ट के लिए फ्लाइट उतारेंगे

AMBIKAPUR. लंबे समय से हवाई सेवा का इंतजार कर रहे सरगुजा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही यहां से हवाई सफर का सपना पूरा हो सकता है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 31 मार्च तक दरिमा मां महामाया एयरपोर्ट पर टेस्ट फ्लाइट उतरने सकती है, ये संभावना जताई है अम्बिकापुर विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने। इसके साथ ही बहुत जल्द अब सरगुजा में क्रिटिकल केयर की सुविधा मिल सकेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का भूमिपूजन किया।



मंत्री सिंहदेव ने किया दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण



मंत्री टीएस सिंहदेव ने निर्माणधीन दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रनवे के साथ ही साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और टर्मिनल भवन का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्होंने जानकारी दी कि रनवे का काम करीब 1 हफ्ते और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और टर्मिनल भवन का काम लगभग 15 दिनों में पूर्व हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस प्रयास में लगे हैं कि किसी भी प्रकार 31 मार्च को दरिमा पट्टी पर टेस्ट फ्लाइट को उतारा जाए। इसके क्लीयरेंस के बाद डीजीसीए से उड़ान को लेकर लाइसेंसिंग प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा सकेगा ताकि जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू की जा सके। दरिमा एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान टीएस सिंहदेव बारीकी से यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। हम आपको बता दें कि सरगुजा के मां महामाया एयरपोर्ट में उन्नयन का काम किया जा रहा है, जिसके पूरा होने पर यहां से हवाई सफर शुरू हो सकता है।



अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेज का कार्य जारी



अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का कार्य जारी है। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में ही क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का भूमि पूजन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने किया। जहां क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण 12 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से किया जाना है। इस क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के बन जाने से सरगुजा संभाग के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी लोग इलाज करवाने यहां आ सकेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



क्या गाय के सहारे होगी मध्यप्रदेश की चुनावी वैतरणी पार, छत्तीसगढ़ मॉडल अपना रही शिवराज सरकार



क्रिटिकल केयर यूनिट



सरगुजा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन सहित अन्य प्रशासनिक भवनों का निर्माण गंगापुर में जारी है और इसी स्थान पर क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल वर्तमान में जिला अस्पताल की बिल्डिंग में संचालित हो रही है और नए भवन के निर्माण के बाद नए स्थान पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का संचालन किया जा सकेगा।


टीएस सिंहदेव CG News TS Singhdev air service in surguja darima patti critical care facility in surguja सरगुजा में हवाई सेवा दरिमा पट्टी सरगुजा में क्रिटिकल केयर सुविधा