RAIPUR. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी 2021 परीक्षा के लिए IAS कैडर आवंटन सूची जारी की है। चयनित उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट @cseplus.nic.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। डीओपीटी ने सिविल सेवा 2021 बैच के आईएएस कैडर का आवंटन कर दिया है। 2021 बैच में छत्तीसगढ़ के 4 युवा आईएएस के लिए चयनित हुए हैं। इनमें मात्र प्रखर चंद्राकर को ही छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। उनका रैंक 112वां था। प्रखर चंद्राकर को ओबीसी कोटे के तहत होम कैडर मिला है। वहीं 45 वीं रैंक वाली श्रद्धा शुक्ला और 91 रैंक वाले अक्षय पिल्लै को क्रमशः तेलंगाना और उड़ीसा कैडर आवंटित हुआ है। 199वीं रैंक पर आईं पूजा साहू को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। बता दें कि श्रद्धा शुक्ला प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी हैं। अक्षय पिल्लै आईपीएस संजय पिल्ले एवं आईएएस रेणू पिल्ले के पुत्र हैं।
यह भी पढ़ें रायपुर में 17-23 नवंबर तक सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिए लगेगा रोजगार मेला, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं संपर्क
नम्रता चौबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर
झारखंड की नम्रता चौबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। सिविल सेवा 2021 बैच के 137 अभ्यर्थी आईएएस के लिए चयनित हुए थे। राजस्थान के युवराज मरमट को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। कार्मिक विभाग अपने प्रशिक्षण अकादमियों में योग्य उम्मीदवारों की प्रशिक्षण अवधि के दौरान IAS संवर्ग आवंटित करता है। डीओपीटी प्रशिक्षण अवधि के दौरान IAS संवर्ग सूची जारी करता है ताकि चयनित उम्मीदवार अपने आवंटित राज्यों में क्षेत्र प्रशिक्षण में भाग ले सकें। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को उनके गृह राज्य कैडर के आवंटन की कोई गारंटी नहीं है। राज्य में इनसाइडर रिक्ति और रोस्टर के आधार पर कैडरों का आवंटन किया जाता है। IAS रैंक 1 उम्मीदवार केवल अपने राज्य कैडर के बारे में सुनिश्चित हो सकता है और बाकी रैंक धारकों के राज्य कैडर पर कोई आश्वासन नहीं है।