सीतापुर में प्लांट के विरोध में अमरजीत भगत को घेरा, आक्रोश देखकर सुरक्षाबलों ने बाहर निकाला और ले गए 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीतापुर में प्लांट के विरोध में अमरजीत भगत को घेरा, आक्रोश देखकर सुरक्षाबलों ने बाहर निकाला और ले गए 

AMBIKAPUR. जिले में एलुमिना प्लांट को निरस्त करने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ अलग तेवर में नजर आई। जानकारी के अनुसार अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में आज प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मंत्री को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में पहुंचे अमरजीत भगत को ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा तो किसी तरह मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने उन्हें वहां से बचाकर निकाला और कार तक लेकर गए। इसके बाद वहां से रवाना कर दिया।



सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के चिरंगा गांव में साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे



जानकारी के अनुसार खाद्यमंत्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के चिरंगा गांव में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में वहां ग्रामीण पहुंचे और मंत्री का घेराव कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण एलुमिना प्लांट का विरोध कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। 



यह खबर भी पढ़ें






बमुश्किल भीड़ से निकालकर गाड़ी तक ले गए



ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए माहौल बिगड़ने की आशंका से वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने मंत्री भगत को चारों ओर से घेर लिया। फिर किसी तरह भीड़ से निकालकर उनकी गाड़ी तक ले गए। इसके बाद भी ग्रामीण वहां डटे थे। पुलिस ने उन्हें कार में बिठाया और वहां से रवाना किया। मंत्री अमरजीत भगत का चिरंगा के साथ आज करदना में साइकिल वितरण का कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित था। करदना के बाद वे गोविंदपुर जाने वाले हैं। 



इस प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन



दरअसल, मैनपाट से निकलने वाले बाक्साइट को रिफाइन करने के लिए बतौली के चिरगा में एलुमिना प्लांट प्रस्तावित है। इसके लिए साल 2016 में पर्यावरण, वन व जलवायु मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए 12 अप्रैल 2020 को जनुसनवाई हुई। उसमें भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को मारने के लिए दौड़ाया था। सितंबर 2021 में ग्रामीणों ने फर्जी ग्रामसभा के स्वीकृत करने की बात कहते हुए एनएच जाम किया था।


CG News सीजी न्यूज Minister surrounded in Chhattisgarh demonstration of villagers Minister in cycle distribution program छत्तीसगढ़ में घिरे मंत्री ग्रामीणों का प्रदर्शन साइकिल वितरण कार्यक्रम में मंत्री