अंबिकापुर में जल्द शुरु हो सकती है हवाई सेवा,  9 सीटर प्लेन का सफल ट्रायल, मंत्रियों ने ताली बजाकर पायलट का किया अभिनंदन

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
अंबिकापुर में जल्द शुरु हो सकती है हवाई सेवा,  9 सीटर प्लेन का सफल ट्रायल, मंत्रियों ने ताली बजाकर पायलट का किया अभिनंदन




Ambikapur. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हवाई सेवाएं जल्द शुरु होने के आसार दिख रहे हैं। गुरुवार को अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट में 9 सीटर प्लेन का सफल ट्रायल हुआ है। जिसके बाद प्रदेश के तीन कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव, अमरजीत भगत और शिव डहरिया ने ट्रायल सफल होने पर पायलट का अभिनंदन किया है। वहीं ताली बजाकर पायलट का स्वागत भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानी 5 मई को अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे। यहां सीएम बघेल एयरपोर्ट का करने निरीक्षण करेंगे। डीजीसीए से लाइसेंस प्रक्रिया होने के बाद मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।



जल्द  शुरु हो सकेगी हवाई सेवा



छत्तीसगढ सरकार के कैबिनेट मंत्री टी.एस.  सिंहदेव ने कहा कि हवाई जहाज की पहली लैंडिंग हुई है,ये हम सब के लिए खुशी की बात है। दशकों से जिसका इंतजार था अब उस  दिशा में हम बढ चुके हैं मेरी जानकारी के अनुसार 9 से 12 के बीच DGCA की टीम आ सकती है अंतिम अनुमतियां और निरिक्षण करने का लिए। और अंतिम निरिक्षण करने के बाद हो सकता है कि एक-दो महीने में परमीशन मिल जाए, तो सी ग्रेड, सी 3 ग्रेड, का नाइट लैंडिग फैसिलिटी इसमें नहीं है वो परमीशन मिलने की संभावना है और फिर हवाई जहाज उतर सकता है। पायलट ने बड़ी अच्छी लैंडिंग की,टेक आॉफ थोड़ा कठिन होता है. स्मूथ था। यही सरफेश मे हम लोग पहले उतरते थे तो रनवे में लहर थी लेकिन अब नहीं है।



मुख्यमंत्री की पहल से शुरू होगी हवाई सेवा



 कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि निश्चित रूप से हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की विशेष पहल थी की अंबिकापुर हवाई सेवा प्रारंभ हो मैं सबसे पहले आप सब को पत्रकार साथियों को भी बहुत बहुत बधाई देता हूँ, माननीय हमारे मंत्रगण को, हमारे विधायक जी को और सरगुजा क्षेत्र के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ को बहुत- बहुत बधाई देता हूं, कि बहुत कम समय में प्रशासन ने भी बहुत अच्छा काम किया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हमारे मंत्रीगणों ने भी बेहतर काम किया और ये हवाई सेवा आज प्रारंभ हो रही है। निश्चित रूप से एक अच्छी पहल हुई है माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर और यहां ज़िला प्रशासन के भी, पुलिस प्रशासन के भी और वीएसएन विभाग के लोगों ने भी अच्छा काम किया है। आप लोगों ने भी अच्छा काम किया समाचार पत्रों में, टीवी में दिखा-दिखा कर सब लोगों को प्रेरित किया कि अच्छा काम करें और हवाई सेवा शुरू हो। 



अमरजीत भगत ने कहा



सरगुजा के लिए हवाई सेवा मिलना एक बड़ी उपलब्धि है सरगुजा अंचल के लोगों को बहुत समय से प्रतीक्षा था कि हवाई सेवा शुरू हो और उसमे बहुत समय लग गया लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी ने जितना पैसा यहां के लिए चाहिए उतना दिया और अधिकारियों ने भी खूब मेहनत किया उन्होंने लिमिट टाइम में, रिकॉर्ड टाइम में इसे पूरा किया है। आज जो टेस्टिंग टीम है पायलट और अधिकारियों से बात हो रहा था कि इसका जो एयरपोर्ट है वो कैसा बना है तो उन लोगों ने इसका तारीफ़ किया की बहुत अच्छा बना है उच्च क्वालिटी का बना है तो हमारे लिए ये प्लस पॉइंट हैं और अभी जब इसको लाइसेंस देने की बात आएगी तो कहीं रुकावट नहीं होगा। और हवाई सेवा कौन नहीं चाहता सब चाहते हैं। कई लोग श्रेय लेने वाली बात कहते हैं श्रेय जिसको लेना है ले ले भई हमको श्रेय नहीं लेना है हवाई सेवा शुरू हो यही हमारा उद्देश्य है।

  


रायपुर न्यूज Ambikapur Airport अंबिकापुर न्यूज Raipur News अंबिकापुर में विमान परीक्षण। अंबिकापुर हवाई अड्डा Plane Trial in Ambikapur Ambikapur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News