अंबिकापुर में सड़क किनारे सो रहे 2 मजदूरों को कार ने कुचला, 1 की मौत, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में सड़क किनारे सो रहे 2 मजदूरों को कार ने कुचला, 1 की मौत, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

AMBIKAPUR. जिले के नेशनल हाईवे पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां सड़क किनारे सो रहे 2 मजदूरों को कार चालक ने कुचल दिया। हादसे में 1 मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। वहीं चालक कार को घटनास्थल के पास छोड़कर भाग निकला। पुलिस इस मामले में जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। 



फ्लाईओवर का चल रहा है काम



कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर शहर से होकर गुजरा है। अंबिकापुर शहर के पास लुचकी घाट पर बेहद खतरनाक मोड़ है। इसे कम करने के लिए इन दिनों यहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फ्लाईओवर तैयार करा रहा है। यहां हर बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं। बाहरी मजदूर निर्माणाधीन स्थल पर ही सड़क ​के किनारे जमीन पर ही बिस्तर लगाकर सोते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग ने कोई व्यवस्था नहीं की है। रविवार की तड़के भी सड़क के किनारे मजदूर सो रहे थे। तभी तेज गति की कार के चालक का नियंत्रण गाड़ी से हट गया। इससे कार बेकाबू हो गई और मजदूरों को टक्कर मारते हुए निकल गई। इसके चलते घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया। वहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।



ये खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ पहुंचे केसी वेणुगोपाल-पवन बंसल और तारिक अनवर, महाधिवेशन के लिए तैयारियों का लिया जायजा



सुरक्षा की अनदेखी, पलटी थी बाराती बस



निर्माण कार्य चल रहा है उसके बाद भी यहां सुरक्षा उपायों की लगातार अनदेखी की जा रही है। इसके चलते यहां 1 के बाद एक दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले दिनों यहां बारातियों से भरी 1 बस पलट गई थी। इसमें एक बाराती की मौत हो गई थी। इसके साथ ही इस पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग में भी यही हालत है और एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


1 laborer died road accident Ambikapur Car crushed laborers Ambikapur Hit and run case Ambikapur Road accident Ambikapur अंबिकापुर में सड़क हादसे में 1 मजदूर की मौत छत्तीसगढ़ न्यूज अंबिकापुर में कार ने मजदूरों को कुचला अंबिकापुर में हिट एंड रन केस अंबिकापुर में सड़क हादसा Chhattisgarh News