अंबिकापुर में गृहमंत्री के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री का जवाब, सिंहदेव बोले- ताम्रध्वज अगर चुनाव नहीं लड़ें तो फर्क जरूर पड़ेगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में गृहमंत्री के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री का जवाब, सिंहदेव बोले- ताम्रध्वज अगर चुनाव नहीं लड़ें तो फर्क जरूर पड़ेगा

AMBIKAPUR. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दरअसल,प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंबिकापुर प्रवास के दौरान सिंहदेव ने कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके व्यक्तिगत बेहतर और स्नेहिल संबंध हैं। संगठन और सरकार में एक साथ काम भी कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने क्या बयान दिया इस विषय पर तो मैं कुछ बोलना नहीं चाहता, लेकिन यह तय है कि वरिष्ठम व अनुभवी मंत्री और साहू समाज सहित अन्य समाजों के बीच बेहद लोकप्रिय ताम्रध्वज साहू यदि चुनाव नहीं लड़ते हैं तो निश्चित रूप से इसका असर पड़ेगा।



यह सच है कि सूर्योदय और सूर्यास्त होता रहेगा



चर्चा के दौरान सिंहदेव ने कहा कि इस विषय को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से उनकी बात हुई थी। गृहमंत्री ने उनसे कहा कि उन्होंने कई बातें कहीं थी, लेकिन प्रचारित सिर्फ छांट कर दो लाइन ही की गई। सिंहदेव ने आगे कहा कि यह सच है कि सूर्योदय और सूर्यास्त होता रहेगा। आज जो है वह कल नहीं रहेगा। हमारे, आपके बच्चे आएंगे, जाएंगे। फिर उनकी संतानें आएंगी। इसी तरह चलता रहेगा। किसी के जाने से पृथ्वी का चक्र नहीं रुकता। 



यह खबर भी पढ़ें






ये है पूरा मामला 



दरअसल, यह पूरा मामला सिंहदेव के चुनाव वाले पर उठा था। टीएस ने कहा था कि मेरा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन नहीं है। हालांकि इस पर कोई फैसला अभी नहीं लिया है। इसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि व्यक्ति विशेष के चुनाव नहीं लड़ने से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फिल इन द ब्लैंक्स के लिए कई लोग तैयार रहते हैं। कांग्रेस बहुत पुरानी संस्था है। किसी एक के चुनाव नहीं लड़ने से कोई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने साथ मे यह भी जोड़ा था कि किन परिस्थितियों में टीएस सिंहदेव ने यह बातें कहीं हैं, इनकी जानकारी उन्हें नहीं है।

 


CG News सीजी न्यूज Home Ministers statement in Ambikapur Health Minister's answer it will make a difference if Tamradhwaj does not contest elections अंबिकापुर में गृहमंत्री के बयान स्वास्थ्य मंत्री का जवाब ताम्रध्वज चुनाव नहीं लड़ें तो फर्क पड़ेगा