Ambikapur। अंबिकापुर से नई दिल्ली ट्रेन की शुरूआत आगामी 14 मई से हो सकती है, रेल्वे अधिकारियाें ने उक्ताशय के संकेत दिए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 14 मई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आकर अंबिकापुर से नई दिल्ली ट्रेन की शुरूआत करने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणाें से उनकी यह यात्रा रदृ हो गई है। रेल्वे अधिकारियाें ने यह बताया है कि, अब 14 मई को अंबिकापुर नई दिल्ली ट्रेन को वीडियाे कॉंफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। अंबिकापुर नई दिल्ली ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी,और एक्सप्रेस होगी। हालांकि अब तक ट्रेन नंबर शेड्यूल को लेकर विस्तृत जानकारी नही दी गई है।
राज्य के उत्तरी ईलाके में मौजुद सरगुजा में रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग बेहद पुरानी है,अब तक अंबिकापुर से दुर्ग और जबलपुर तक ट्रेन चलती रही है। अंबिकापुर को झारखंड होते हुए कलकत्ता से जोड़ने बरवाडीह रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा केवल चर्चा बनकर ही रह गई। खबरें यह भी थी कि, अंबिकापुर से दुर्ग ट्रेन को नागपुर तक बढाए जाने की घोषणा भी हो सकती है, लेकिन यह खबर भी सही साबित नही हुई है।