/sootr/media/post_banners/50cb48e9f36610c9fe9447e98e45d7c56938aa57565b9e74fd1ac6e77df219e4.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी चुनाव को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। आज उनकी बैठक चिंतलनार में होनी है। चिंतलनार जाने के अमित जोगी निकल चुके थे। जोगी को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया है। उससे पहले सुकमा एसपी ने अमित जोगी को पत्र भेजा है। अमित जोगी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि "यह पत्र मुझे अभी मिला है। नक्सलियों के डर से अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों को चिंतलनार नहीं जाने की मुझे सूचना दी गयी है। मैं अतिमहत्वपूर्ण नहीं हूँ, बस्तर-सुकमा का विकास मेरे लिये अतिमहत्वपूर्ण है। चिंतलनार जाने से रोकना मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। मैं चिंतलनार जाऊंगा ।"
सुकमा एसपी ने पत्र में लिखा कि "सादर लेख है कि माओवादी संगठन प्रतिवर्ष ग्रीष्म काल में TCOC के तहत क्षेत्र में लगातार किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की कोशिश में रहते है। चिन्तलनार नक्सल दृष्टि से अतिसंवेदनशील है और माओवादियों की आमद रफ्त की लगातार आसूचनाएं प्राप्त हो रही है। अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षित यात्रा के लिए डिमाइनिंग और रोड ओपनिंग पार्टी के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है। अतः आपसे आग्रह है कि आज दिनांक 03.03.2023 की प्रस्तावित चिन्तलनार यात्रा को स्थागित करते हुए कोई संशोधित तिथि देने का कष्ट करें, जिससे कि पर्याप्त सुरक्षा के साथ सुरक्षित यात्रामसम्पन्न कराई जा सके।"
बैठक के लिए चिंतलनार जा रहे थे अमित जोगी
जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। जिसे लेकर अमित जोगी लगातार बैठक कर रहे हैं और चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमित जोगी सुकमा के चिंतलनार जा रहे थे। चिंतलनार में अमित जोगी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने अमित जोगी को चिंतलनार जाने से पहले ही रास्ते में रोक दिया है।