रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर हटाए गए, अब चंद्रशेखर ओझा संभालेंगे जिम्मेदारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर हटाए गए, अब चंद्रशेखर ओझा संभालेंगे जिम्मेदारी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्याल में इन दिनों अनियमित कर्मचारियों को हटाने का मामला चल रही है। इस बीच, राज्य सरकार ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को बदल दिया है। सरकार ने कुलसचिव डॉ.आनंद शंकर बहादुर को हटा कर, उनकी जगह चुद्रशेखर ओझा को नया रजिस्ट्रार बनाया है। 



डॉ. आनंद शंकर डायरेक्ट्रेट में अटैच



राज्य सरकार ने कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आनंद शंकर बहादुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति से वापस लेते हुए उनके स्थान पर चंद्रशेखर ओझा सहायक प्रध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय खरोरा, रायपुर को आगामी आदेश तक प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव बनाया है। वहीं डॉ.आनंद शंकर बहादुर को आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय इंद्रावती भवन में आगामी आदेश तक हाजिरी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। डॉ. बहादुर का पदस्थापना संबंधी आदेश पृथक से जारी किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग, महानदी भवन नया रायपुर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 



विश्वविद्यालय के वीसी और रजिस्ट्रार अवमाना में फंसे



गौरतलब है कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कुलपति बलदेव भाई शर्मा और कुलसचिव डॉ.आनंद शंकर बहादुर हाईकोर्ट की अवमानना के मामले में बुरे फंसे हैं। इस बार मामला अनियमित कर्मचारियों को सेवा से हटाने का है। विश्वविद्यालय में लंबे वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी 23 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर उन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को देने के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्मचारियों के पक्ष में 27 सितंबर 2022 को अंतरिम राहत प्रदान करते हुए आदेश दिया कि उन्हें अगली सुनवाई तक न हटाया जाए। इसमें ऐसे अनेक कर्मचारी थे, जो विश्वविद्यालय में लिपिक, टायपिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर, कैमरा आपरेटर, टेक्नीशियन रेडियो एवं टीवी स्टूडियो, असिस्टेंट लायब्रेरियन, ड्राइवर, भृत्य, गार्डनर और स्वीपर जैसे पदों पर वर्षों से कार्य कर रहे थे, लेकिन कुलपति और कुलसचिव की हठधर्मिता के चलते हाईकोर्ट के आदेश को भी इन्होंने अंगूठा दिखा दिया और कर्मचारियों को सेवा से हटाने का फरमान जारी कर दिया था।


Journalism University in Raipur Kushabhau Thackeray University Journalism University Registrar removed Registrar Anand Shankar रायपुर में पत्रकारिता विवि कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी प़त्रकारिता यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार हटाए रजिस्ट्रार आनंद शंकर